Hindi

काली नागिन शेषा उर्फ अदा खान के जन्मदिन पर धूम मचाते दिखे मौनी और करण वीर

कलर्स के पॉपुलर शो नागिन का दूसरा सीज़न जल्द ही खत्म होने वाला है नागिन के दोनों सीज़न में आपने काली नागिन शेषा उर्फ अदा खान और शेवन्या और शिवांगी का किरदार निभाने वाली मौनी रॉय को हमेशा एक दूसरे की दुश्मन बनी देखा होगा लेकिन बीती रात छोटे पर्दे की ये दोनों खूबसूरत नागिन एक साथ अपने प्यार रॉकी के साथ धमाल मचाती दिखीं मौका था अदा खान के जन्मदिन का

https://www.instagram.com/p/BT-yLJKgumn/?taken-by=imouniroy

जी हां टीवी एक्ट्रेस अदा खान नें 12  मई को अपने कुछ खास दोस्त और नागिन 2 के स्टार के साथ अपना जन्मदिन मनाया ।

इन खास दोस्तों में मौनी रॉय, करणवीर बोहरा उनकी पत्नी और अदा के कुछ गिने चुने दोस्त शामिल दिखे ।

https://www.instagram.com/p/BT_CT6DFaCE/?taken-by=karanvirbohra

पार्टी की सबसे खास बात ये थी पार्टी में मौनी और अदा दोनों ही एक जैसे रंगों वाली ड्रेस में नज़र आईं ।

आपको बता दें की नागिन के पहले सीज़न की शानदार सफलता के बाद नागिन का सीज़न 2 भी 6 महीनों के भीतर ही ऑन एयर किया गया और शो का दूसरा सीज़न भी काफी अच्छा और सफल रहा और अब शो का ये सीज़न भी अल्विदा कहने जा रहा है जी हां नागिन का दूसरा सीज़न भी जल्द ही ऑफ एयर होने जा रहा है ।

खबरों की मानें तो जल्द ही इसका तीसरा सीज़न भी शुरू होने की तैयारी में है हालही में खबरें आईं थीं की नागिन का तीसरा सीज़न दिवाली के मौके पर ऑन एयर हो जाएगा । वहीं नागिन के सीज़न 2 के ऑप एयर होने के बाद इसकी जगह एकता कपूर का नया शो चंद्रकांता लेगा जिसमें टीवी की चहेती बहू और टीवी एक्ट्रेस कृष्टल डिसूज़ा चंद्रकांता के किरदार में दिखाई देंगी ।

टीवी की सबसे ग्लैमरस और हॉट नागिन मानी जानी वाली शेषा अका अदा खान आज टीवी की सबसे खूबसूरत और पॉपुलर एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार मानी जाती हैं अदा खान नें 2009 में अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत की थी पालमपुर एक्सप्रेस, बहने, अमृत मंथन,ये  है आशिकी जैसे कई पॉपुलर टीवी शोज़ में नज़र आ चुंकी अदा सोशल साइट पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन कोई ना कोई तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दोस्तों के साथ शेयर करती रहती हैं ।

Show More

Related Articles

Back to top button