Hindi

कहीं आपका पार्टनर आपको धोखा तो नहीं दे रहा इन तरीकों को अपनाकर पता लगाएं

रिश्ते बेहद नाज़ुक होते हैं इतने नाज़ुक की कभी-कभी आपकी एक गलती से आपके उम्र भर का सबसे खूबसूरत और प्यारा रिश्ता टूट सकता है। आज कल शादी के बाद एक्स्ट्रा मैरेटियल अफेयर जैसी बातें सामने आना बेहद आम हो गया है। ऐसे में इनसेक्युरिटी होना यह आपके मन में यह बात आसानी से घर कर जाती है की कहीं आपका पार्टनर भी आपको धोखा तो नहीं दे रहा। जब कभी आपके मन में यह सवाल आए तो अपने पार्टनर के बारे में थोड़ी सी जासूसी करना गलत बात नही है इससे आप ना केवल अपने मन में आने वाली आशंका को दूर कर सकते हैं बलकी आप उनकी टेंशन और परेशानियों का पता भी लगा सकते हैं।

उनका फोन चेक करें

स्मार्टफोन्स नें लोगों की मुश्किलें काफी आसान कर दीं हैं लेकिन इन्हीं स्मार्टफोन्स नें धोखा देने जैसी घटनाओं को भी बढ़ा दिया है। लेकिन आप अपनी थोड़ी सी स्मार्टनेस से अपने पार्टनर को पकड़ सकते हैं। अगर उनके फ़ोन में पासवर्ड नहीं है या आप उनके फोन का पासवर्ड जानते हैं तो आप कॉल लॉग, तस्वीरें, इंटरनेट ब्राउज़र हिस्ट्री, इस्तेमाल किए जाने वाले सभी मैसेजेस से इस बात का पता लगा सकते हैं की कहीं आपका पार्टनर आपको धोखा तो नहीं दे रहा।

अगर ब्राउसिंग हिस्ट्री क्लियर हो तो समझ जाएं यह बात

अगर आपके पार्टनर के पास स्मार्ट फोन है तो आप इससे इस बात का पता लगा सकते हैं की आपके पार्टनर के फोन में क्या क्या है। स्मार्ट फोन से अगर हिस्ट्री या डाटा क्लियर हो तो जान जाएं की पूरे दिन में कुछ भी सर्च ना किया हो ऐसा तो हो नही सकता। इसका मतलब तो यही है की आपका पार्टनर आपसे जरूर कुछ छुपा रहा है।

In built app का इस्तेमाल करें

आईफोन में in built app की मदद से फोन में आप एक ऐसी डिवाइस का पता लगा सकते हैं की आपका पार्टनर कहां हैं और क्या कर रहा है कहीं ऑफिस का काम खत्म होने के बाद भी वो ऑफिस में रहने की बात तो नही कर रहा।

कभी अचानक उनके ऑफिस उनसे मिलने जाएं

अक्सर आपने अपने पार्टनर को फोन पर कहते सुना होगा की आज जल्दी नही आ पाएंगे आज ऑफिस में बहुत काम है। ऐसे में तरह-तरह के ख्याल आपके मन में आते हैं। इसी लिए कभी अचानक से बिना बताए अपने पार्टनर के ऑफिस पहुंच जाएं इससे साफ हो जाएगा की वो कितना सच बोलते हैं कितना झूठ।

जेब चेक करना भी है जरूरी

अगर आपके पार्टनर का कहीं और किसी के साथ अफेयर चल रहा है तो आप उनकी जेब और उनका पर्स चेक करके भी काफी कुछ पता लगा सकते हैं हो सकता है की कहीं बाहर खाना खाया हो और उसका बिल जेब में ही रह गया हो। बिल से मालूम पड़ जाएगा की कितने का खाना खाया है और कितने लोगों का खाना ऑर्डर किया गया है।

 

 

Related Articles

Back to top button