Hindi

करुणान‍िध‍ि को साउथ फिल्म स्टारों की श्रद्धांजल‍ि, फिल्मों की शूट‍िंग रद्द

साउथ इंडिया की राजनीति के पितामह कहे जाने वाले डीएमके प्रमुख एम. करुणानिधि अब इस दुनिया में नहीं रहे. मंगलवार शाम 6.10 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. उनके निधन के साथ ही पूरे राज्य में उनके समर्थकों का रो-रो कर बुरा हाल था. करुणानिधि के निधन की खबर के साथ ही देश और फिल्म इंडस्ट्री में भी शोक की लहर है. कलैगनार की याद में तमिल फिल्म काउंस‍िल ने बुधवार सारे शूट‍िंग शेड्यूल कैंस‍िल कर द‍िए है.

आपको बता दें की करुणानिधि का फिल्म इंडस्ट्री से पुराना नाता है वो साउथ फिल्मो के प्रसिद्ध राइटर थे. उन्होंने कई फिल्मो की कहानी, स्क्रीन प्ले और dialogue लिखे थे. 20 वर्ष की उम्र में करुणानिधि ने ज्यूपिटर पिक्चर्स के लिए स्क्रिप्ट राइटर के रूप में कार्य शुरु किया. उन्होंने अपनी पहली फिल्म ‘राजकुमारी’ से लोकप्रियता हासिल की. स्क्रिप्ट राइटर के रूप में उनके हुनर में यहीं से निखार आना शुरु हुआ. उनके द्वारा लिखी गई 75 स्क्रिप्ट में ‘राजकुमारी’, ‘अभिमन्यु’, ‘मंदिरी कुमारी’, ‘मरुद नाट्टू इलवरसी’, ‘मनामगन’, ‘देवकी’ समेत कई फिल्में शामिल हैं.

उन्होंने तमिल सिनेमा जगत का इस्तेमाल करके ‘पराशक्ति’ नामक फिल्म के माध्यम से अपने राजनीतिक विचारों का प्रचार करना शुरू किया. ‘पराशक्ति’ तमिल सिनेमा जगत के लिए काफी असरदार साबित हुई. इस फिल्म ने द्रविड़ आंदोलन की विचारधाराओं का समर्थन किया. शुरू में इस फिल्म पर प्रतिबन्ध लगा दिया गया था लेकिन बाद में इसे 1952 में रिलीज कर दिया गया. यह बॉक्स ऑफिस पर एक बहुत बड़ी हिट फिल्म साबित हुई.

करुणानिधि न सिर्फ फिल्म के लिये स्क्रिप्ट राइटर थे, बल्कि नाटकों में भी शामिल हैं. उन्होंने मनिमागुडम, ओरे रदम, पालानीअप्पन, तुक्कु मेडइ, कागिदप्पू, नाने एरिवाली, वेल्लिक्किलमई, उद्यासूरियन और सिलप्पदिकारम जैसे तमाम नाटक लिखे हैं. उन्होंने विश्व शास्त्रीय तमिल सम्मलेन 2010 के लिए आधिकारिक विषय गीत “सेम्मोज्हियाना तमिज्ह मोज्हियाम” लिखा जिसे उनके अनुरोध पर ए. आर. रहमान ने म्यूजिक दिया था.

राज्य में एक दिन का अवकाश और सात दिन का शोक घोषित किया गया है. उनके पार्थिव शरीर को तिरंगे में लपेटकर रखा गया है. देश के तमाम बड़े नेता उनके अंतिम दर्शन को पहुंच रहे हैं.

साउथ के तमाम सुपरस्टार्स ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

https://twitter.com/trishtrashers/status/1026876949581332480

https://twitter.com/Samanthaprabhu2/status/1026879562058092544

करुणानिधि 29 जुलाई से चेन्नई के कावेरी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती थे. अस्पताल की ओर से जारी बयान में कहा गया कि करुणानिधि की उम्र के हिसाब से उनके शरीर के सभी ऑरगन्स काम करना बंद कर दिए थे.

Related Articles

Back to top button