Hindi

करणी सेना नें संजय लीला भंसाली को दी धमकी पद्मावती की स्क्रीनिंग पर करेगी विरोध

राजस्थान के राजपूत करणी सेना ने एक बार पहले भी  संजय लीला भंसाली की अपकमिंग फिल्म पद्मावती की शूटिंग के दौरान सेट पर मार पीट की थी जिसमें फिल्मेकर संजय लीला भंसाली को भी काफी चोटें आईं थीं ज्ञात हो की उस दौरान फिल्म की शूटिंग राजस्थान के जोधपुर में चल रही थी। हालही में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर की फिल्म पद्मावती का पहला लुक जारी किया गया है। फिल्म की शूटिंग भी लग भग पूरी हो चुकी है लेकिन एक बार फिर से राजपुत समुदाय के एक संगठन करणी सेना के सदस्यों नें फिल्मेकर संजय लीला भंसाली को चेतावनी देते हुए कहा कि, अगर संजय लीला भंसाली नें  अपनी फिल्म ‘पद्मावती’ में इतिहास के साथ छेड़छाड़ की होगी या तथ्यों को ‘विकृत’ किया होगा। तो करणी सेना फिल्म की स्क्रीनिंग का विरोध करेगी और फिल्म की स्क्रीनिंग नही होने देगी।

करणी सेना के संस्थापक लोकेंद्र सिंह काल्वी ने हालही में आईएएनएस न्यूज़ को दी गई जानकारी में  बताया की तकरीबन 20 दिनों पहले फिल्मेकर संजय लीला भंसाली की टीम से किसी अज्ञात व्यक्ति नें फोन कर फिल्म की स्क्रीनिंग पर उन्हें बुलाया है लेकिन लोकेंद्र सिंह नें भंसाली की टीम से कहा की  वो चाहते हैं की सबसे पहले फिल्म इतिहासकारों को दिखाई जाए ताकी वो जान सकें की फिल्म में इतिहास के साथ किसी तरह की कोई छेड़छाड़ की गई है या नही।

करणी सेना नें कहा है की फिल्म रानी पद्मावती पर बनाई जा रही है उस दौर में इतिहास में कहीं पर भी अल्लाउद्दीन खिलजी और रानी पद्मावती के बीच किसी तरह का प्रेम प्रसंग नही दिखाया गया है ।

अगर फिल्म में कहीं भी इस तरह का कोई भी दृश्य फिल्माया गया होगा तो करणी सेना फिल्म की स्क्रीनिंग का विरोध तो करेगी ही साथ ही फिल्म के रिलीज़ के दौरान करणी सेना पूरी कोशिश करेगी की देश कई इलाकों में फिल्म रिलीज़ ना हो।

 

Show More

Related Articles

Back to top button