Hindi

कभी जमीन पर सोते थे तारक मेहता का उल्टा चश्मा के गोगी आज हैं करोड़ों के मालिक जानिए

सब टीवी के पॉपलुर कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा काफी लंबे समय से टीवी स्क्रीन पर प्रसारित हो रहा है इस शो के हर किरदार बेहद पॉपलुर हैं टप्पू, जेठालाल, दयाबेन, पोपटलाल जैसे किरदार अपनी एक्टिंग से घर-घर में लोगों के चहेते बने हुए हैं इस शो में टप्पू के दोस्त गोगी का करिदार निभा रहे समय शाह रियल लाइफ में कैसे हैं और किस अंदाज़ में ज़िंदगी जीते हैं आइए जानते हैं।

टप्पू के रील लाइफ दोस्त गोगी इन दिनों अपने नए घर की वजह से मीडिया की सुर्खियों में छाए हुए हैं जी हां आपको बता दें की शो में पंजाबी बॉय बने गोगी रियल में एक गुजराती परिवार से ताल्लुक रखते हैं गोगी का असली नाम समय शाह है और उन्होनें हालही में मुंबई में अपना नया आशियाना खरीदा है जी हां समय नें अपने दम पर अपना नया घर लिया है जिसे खरीद समय बेहद खुश हैं।

1- बेहद छोटी उम्र में शुरू की एक्टिंग

समय नें बेहद कम उम्र में अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत की और आज वो छोटे पर्दे के एक बेहतरीन अभिनेता माने जाते हैं हमेशा स्क्रीन पर अपनी गड़बड़ और बातों से लोगों को हसीं से लोट पोट कर देने वाले गोगी उर्फ समय रियल लाइफ में बेहद शांत और शर्मिले स्वभाव के हैं।

 

काफी होनहार स्टूडेंट हैं समय

हैक्टिक शेड्यूल और शूटिंग में ज्यादातर बिज़ी रहने के बाद भी समय काफी होनहार छात्र है ! अपने काम के साथ-साथ समय अपनी पढ़ाई को लेकर भी उतने ही गंभीर और जिम्मेदार छात्र हैं समय नें हालही में अपनी 10वीं की परीक्षा पास की है जिसमें उन्होनें 82 % अंक हासिल किए हैं ।

टीवी स्क्रीन पर हमेशा हंसते मुस्कुराते दिखाई देने वाले समय कभी जमीन पर सोया करते थे और सीमित साधनों में अपना गुजारा करते थे समय की मेहनत रंग लाई और उन्होनें महज़ 16 साल की उम्र में मुंबई जैसे शहर में अपना आशियाना बना लिया समय नें एक करोड़ 48 लाख का फ्लैट खरीदा है।

अपने बच्चे की इस कामयाबी से समय का परिवार फूला नही समा रहा समय अपने परिवार में सबसे ज्यादा अपनी बड़ी बहन के करीब हैं और अपनी हर बात अपनी बड़ी बहन प्रियंका के साथ शेयर करते हैं ।

 

 

समय हमेशा ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपने फैंस के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button