Hindi

इस ऑटो वाले पर आया रवीना टंडन का दिल देखें तस्वीरें

90 के दशक में मस्त-मस्त गर्ल रवीना टंडन नें बॉलीवुड में अपनी दमदार अदाकारी और खूबसूरती से दर्शकों के दिलों पर लंबे समय तक राज किया रवीना बॉलीवुड की वो पहली यंग एक्ट्रेस थीं जिन्होनें बेहद ही कम उम्र में अनाथ बच्चियों को गोद लिया था। रवीना पर लाखों दिवानों के दिल आए लेकिन रवीना का दिल हालही में एक ऑटो वाले पर आया यह बात जानकर आपकोे हैरानी होगी।

इस बात को जानने के बाद आपको भी अब इसी बात पर हैरानी होगी की आखिर रवीना नें इस ऑटोवाले में ऐसा क्या देख लिया जो रवीना का दिल इस ऑटोवाले पर आ गया। रवीना नें ऑटोवाले के साथ अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया अकाउंट ट्वीटर पर भी शेयर कीं हैं।

दरअसल इस ऑटोवाले की ईमानदारी से खुश होकर रवीना टंडन नें इसके साथ अपनी तस्वीर शेयर की। रवीना और ऑटोवाले के साथ एक और तस्वीर दिखाई दे रही है। इस ऑटो में एक महिला पत्रकार बैठी थी जिसका फोन ऑटो में ही छूट गया था जिसके बाद ऑटोवाला उस महिला पत्रकार का फोन लौटाने के लिए वापस उसी जगह पर गया जहां वो महिला पत्रकार उतरी थी।

महिला पत्रकार के घर उस वक्त रवीना टंडन भी मौजूद थीं जिन्होनें उसकी इमानदारी को सलाम करते हुए उसके साथ तस्वीर भी खिंचवाई। और सोशल मीडिया पर रवीना नें इसके साथ ही खूबसूरत सा मैसेज भी शेयर किया रवीना टंडन के इस पोस्ट को उनके फैंस के बीच काफी पसंद भी किया गया और रवीना टंडन के इस पहल की कई लोगों नें तारीफ भी की। रवीना कुछ टाइम पहले काफी लंबे समय बाद फिल्म मातृ के जरिए बॉलीवुड में एक बार फिर से वापसी कर सकती हैं। हालाकि फिल्मी पर्दे पर मातृ को इतना अच्छा रिस्पांस नही मिल सका बॉक्स ऑफिस पर लेकिन रवीना की वापसी से उनके फैंस काफी खुश हैं। रवीना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button