Hindi

ऐश्वर्या राय को जब अपने शो में सलमान खान ने देखा तो हुआ ऐसा हाल,तस्वीरें VIRAL

आखिरकार कई सालों के  सलमाम खान और ऐश्वर्य़ा राय बच्चन का आमना-सामना हो ही गया,  ये  मौका था ऐश्वर्य़ा राय बच्चन और अनिल कपूर की आने वाली  फिल्म फन्ने खान का. जिसके प्रमोशन के लिए अनिल कपूर अपनी टीम के साथ दस का दम शो में पहुंचे थे. हालांकि इस शो में अपनी फिल्म का प्रमोशन करने के लिए ऐश्वर्य़ा और राजकुमार राव मौजूद नहीं रहे.

लेकिन शो में  फिल्म का ट्रेलर और ऐश्वर्य़ा का मोहब्बत सांग वीडियो दिखाया गया. शो में अनिल कपूर के साथ एक्ट्रेस पीहू संद भी पहुंची थी.ट्रेलर में ऐश की एंट्री को सलमान खान स्क्रीन पर देखते रहे.

https://www.instagram.com/p/Blik3mrHkT7/?utm_source=ig_embed

वैसे यह पहली बार नहीं है कि जब ऐश्वर्या से जुड़ा कोई किस्सा सलमान के शो का हिस्सा रहा हो. इससे पहले भी  दोनों आमना सामना कई बार हो चूका है मगर दोनों एक दुसरे को इग्नोर कर देते हैं.

Show More

Related Articles

Back to top button