Hindi

ऐश्वर्या की वजह से हुआ था सलमान और इस एक्ट्रेस का ब्रेक अप

बॉलीवुड गलियारों में फिल्मी सितारों के प्यार के कई अफसाने गूंजते रहते हैं लेकिन वहीं इसी इंडस्ट्री में कुछ ऐसे सितारे भी हैं जिनके प्यार के किस्से आज भी मीडिया की सुर्खियां बटोरते हैं इन्हीं सितारों की लिस्ट में एक नाम हैं ऐश्वर्या और सलमान का भी लेकिन हालही में एक बॉलीवुड एक्ट्रेस रहीं सोमी अली नें  इस बात खुलासा किया की उनका और सलमान का रिश्ता ऐश्वर्या की वजह से टूटा ।

संगीता बिजलानी से ब्रेक अप के बाद सलमान की जिंदगी में सोमी आईं सोमी बॉलीवुड में एक नया मुकाम हासिल करना चाहती थीं और  सलमान उन्हें उनकी मंजिल तक पहुंचाने में उनकी सहायता कर रहे थे ।  पाकिस्तान से फ्लोरिडा में जाकर बसीं सोमी अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ मुंबई आईं बॉलीवुड में अपना करियर बनाने जहां सलमान के रूप में उन्हें एक अच्छा दोस्त मिला ।

धीरे-धीरे सलमान और सोमी के बीच प्यार का सिलसिला शुरू हो गया सलमान सोमी का पहला प्यार थे  8 साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद साल 1999 में ऐश्वर्या सलमान की जिंदगी में आईं ।

इसी दौरान फिल्म हम दिल दे चुके सनम फिल्म की शूटिंग शुरू हुई फिल्म में ऐश्वर्या और सलमान पहली बार एक साथ नज़र आए शूटिंग के दौरान ही दोनों के बीच बढ़ती करीबियां सोमी से सहन नही हो सकीं  और वो अपना करियर बीच में छोड़ अमेरिका वापस लौट गईं ।

अपने फिल्मी करियर के दौरान सोमी अली नें तकरीबन 10 फिल्में कीं अमेरिका जाने के बाद सोमी नें सलमान के साथ अपने सारे कॉनटेक्ट खत्म कर दिए और अपनी अधूरी पढ़ाई को पूरा करने  में लग गईं जर्नलिज़्म, फिल्मेकिंग जैसे कोर्सेस में डिग्री लेने के बाद सोमी नें कई किताबें भी लिखीं।

सोमी के जाने से पहले ही सलमान की जिंदगी में एश्वर्या आ चुकीं थीं लेकिन कुछ समय बाद ही सलमान औऱ ऐश्वर्या का ब्रेक हो गया ।

 

 

Show More

Related Articles

Back to top button