Hindi

एयरपोर्ट पर टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी का सामान लापता,गुस्से से आग बबूला हुईं दिव्यांका

स्टार प्लस के शो ये हैं मोहब्बतें की डॉक्टर इशिता अका दिव्यांका त्रिपाठी टीवी की टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं।  दिव्यांका अपने शांत और चुलबुले स्वभाव की वजह से दर्शकों की चहेती बनी हुई हैं दिव्यांका को आपने अक्सर रील लाइफ में गुस्से में देखा होगा लेकिन रियल लाइफ में दिव्यांका को शायद ही आपने किसी के साथ बतमीज़ी करते या गुस्से में देखा होगा लेकिन हालही में दिव्यांका एयरपोर्ट पर अपने सामान लापता होने की वजह से गुस्सेे से आग बबूला हो उठीं।

दरअसल हालही में टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी अपने पति विवेक दहिया के साथ कोलकाता के टूर पर पहुंची थीं वहां से मुंबई आने के दौरान दिव्यांका का सामान एयरपोर्ट पर लापता हो गया दिव्यांका नें काफी समय तक इंतज़ार किया लेकिन जब सामान नही आया तो उन्होनें इसकी पूछताछ की लेकिन इसके बाद भी उनकी परेशानी का कोई हल ना निकलता देख दिव्यांका बुरी तरह भड़क गईं।दिव्यांका इतनी नाराज़ हो गईं कि उन्होनें अपनी बोर्डिंग फ्लाइट जेट एयरवेज़ की सर्विस के खिलाफ ट्वीटर पर ट्वीट पर ट्वीट करना शुरू कर दिया।

सामान लापता होने की बात पर दिव्यांका नें अपने ट्वीट में लिखा कि ये गैरजिम्मेदाराना की हद है दिव्यांका नें अपने अगले ट्वीट में लिखा की हम बेबकूफों की तरह पिछले आधे घंटे से यहां अपने सामान का इंतज़ार करते रहे यात्रियोंं के समय की कोई कीमत ही नही है।

दिव्यांका के गुस्से और ट्वीट को देखते हुए  जेट एयरवेज के कर्मचारी हरकत में आए और फौरन दिव्यांका के ट्वीट का जवाब देते हुए उन्हें कहा की उनकी टीम जल्दी ही दिव्यांका की समस्या का समाधान करेगी।  दिव्यांका नें अपने अगले ट्वीट में ये भी लिखा ये यात्रियों की सामाजिक प्रतिष्ठा के प्रति गैरजिम्मेदार रवैया है इतना ही नही दिव्यांका नें भी कहा की यात्रियों के समय की कद्र करनी चाहिए इसके आगे भी हम सबकी जिंदगी है।

दिव्यांका ने इस ट्वीट का भी जबाव दिया और लिखा कि यात्रा करने के बाद भी हमारी एक जिंदगी होती है आप उसका ध्यान रखें।

गैरतलब है की इससे पहले भी कई टीवी एक्ट्रेस नीति टेलर, और टीना दत्ता जैसी कई टीवी एक्ट्रेस को भी इस तरह की परेशानी का सामना करना पड़ा है।

Show More

Related Articles

Back to top button