HindiTellywood

एड्स बिमारी से पीड़ित हैं सलमान : स्वामी ओम

बिग बॉस 10 के सबसे विवादिक कंटेस्टेंट स्वामी ओम भले ही घर से बेघर हो चुके हैं लेकिन स्वामी इन दिनों बिग बॉस के होस्ट सलमान खान के खिलाफ लगातार बयान बाजी के चलते मीडिया की सुर्खियों में छाए हैं स्वामी ओम नें हालही में एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में सलमान खान को एड्स पीड़ित बताया है ।

 

इतना ही नहीं स्वामी ओम ने मीडिया के सामने ये भी कहा की सलमान पहले ही लंदन में शादी कर चुके हैं और उनकी एक बेटी भी है । गौरतलब है की स्वामी ओम को उनकी घटिया हरकतों की वजह से जबसे बिग बॉस के घर से बाहर किया गया है स्वामी ओम तभी से सलमान खान और बिग बॉस के खिलाफ लगातार ज़हर उगलते आ रहे हैं । आपको याद होगा की कुछ समय पहले ही स्वामी ओम नें एक प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान सलमान खान को आई एस आई का एजेंट कहा था इतना ही नहीं स्वामी ओम नें इस दौरान सलमान खान को मारने की धमकी भी दी थी ।

1 2Next page
Show More

Related Articles

Back to top button