Hindi

“एक विदेशी के साथ अपनी बेटी की कभी शादी नही होने दूंगी” प्रियंका चोपड़ा की माँ का बड़ा बयान

आज कल हर जगह चर्चा है कि  एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की चर्चा है,कहा जा रहा है की इन दिनों प्रियंका चोपड़ा अमेरिकी एक्टर-सिंगर निक जोनास को डेट कर रही हैं, दोनों की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें उन्हें क्वालिटी टाइम बिताते देखा जा सकता है, इसके बाद लोगों ने कयास लागना शुरू कर दिया दोनों एक दुसरे को डेट कर रहे हैं.

अब इस पर प्रियंका चोपड़ा की माँ मधु चोपड़ा का बड़ा बयान आया है.

जब प्रियंका की मां से इस बारे में सवाल किया तो उन्होंने कहा – मैं एक विदेशी के साथ प्रियंका की जोड़ी की कल्पना भी नहीं कर सकती,पहले भी कह चुकी हैं ये बात.

एक अखबार को दिए इंटरव्यू में प्रियंका की मां डॉ. मधु चोपड़ा प कहा, कि  “अगर पति-पत्नी एक ही कल्चर के हों तो शादीशुदा जिंदगी आसानी से कट जाती है” अब जबकि निक और प्रियंका की चर्चा हो रही है तो मधु चोपड़ा का कहना है कि “आज भी मैं वही घिसी पिटी  लाइन रिपीट करूंगी” मधु चोपड़ा ने आगे कहा,”यह सिर्फ अफवाह है, न्यूज पेपर वाले कुछ भी ऊट-पटांग चीजें लिखते रहते हैं,

गौरतलब है कि प्रियंका चोपड़ा इन अपने इंग्लिश शो क्वांटिको की शूटिंग कर रही है, जल्दी ही वो सलमान खान के साथ फिल्म भारत में नजर आने वाली है

Show More

Related Articles

Back to top button