Hindi

एक बार फिर से शादी करना चाहते हैं टीवी एक्टर करण पटेल

छोटे पर्दे पर ये हैं मोहब्बतें सीरियल से पॉपलुर हुए रमन भल्ला उर्फ करण पटेल दूसरी बार शादी करना चाहते हैं जी हां ये खबर सुनकर आपको थोड़ी हैरानी जरूर होगी लेकिन करण नें हालही में अपनी ये दिली ख्वाइश सोशल साइट पर फैंस के साथ शेयर की है करण आए दिन किसी ना किसी वजह से मीडिया की सुर्खियों में बने रहते हैं हालही में अपने इस कमेंट से एक बार फिर से करण सुर्खियों में आ गए हैं आपको लग रहा होगी की हम करण की ऑनस्क्रीन शादी की बात कर रहे हैं लेकिन करण रील  नही बलकी रियल लाइफ में दुबारा शादी करना चाहते हैं।

करण इन दिनों अपने सीरियल ये हैं मोहब्बतें की शूटिंग में बिज़ी हैं लेकिन इसके बाद भी करण सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं।

गौरतलब है की करण नें टीवी एक्ट्रेस अंकिता भार्गव से साल 2015 में शादी की है अंकिता करण के ऑनस्क्रीन ससुर अभय भार्गव की बेटी हैं। अंकिता के पिता और मां दोनों ही एक्टर हैं ।

https://www.instagram.com/p/BWaDjlLj6R3/?taken-by=karan9198

दरअसल करण दुबारा अंकिता के साथ ही शादी करना चाहते हैं अंकिता नें हालही में एक फोटोशूट कराया है जिसमें  अंकिता बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस लग रहीं हैं करण नें अंकिता के इसी फोटोशूट की एक तस्वीर अपने इंस्टा अकाउंट पर पोस्ट की है तस्वीर के साथ ही करण नें कैप्शन में लिखा है ये है मेरी  खूबसूरत पत्नी मै बहुत लकी हूं चलो एक बार फिर शादी कर लेते हैं।

https://www.instagram.com/p/BWb2A0NDHN7/?taken-by=ankzbhargava&hl=en

इस ट्रेडिशनल लुक में अंकिता बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश लग रहीं हैं।

https://www.instagram.com/p/BWjWZOWDfXo/?taken-by=ankzbhargava&hl=en

आपको बता दें की अंकिता हम दो अंजाने, अकीरा जैसी फिल्मों के अलावा मिसेस तेंदुलकर, सजदा तेरे प्यार में, एक नई पहचान जैसे टीवी शोज़ में भी दिखाई दे चुके हैं वैसे आपको बता दें की अंकिता के पति करण पटेल टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी के साथ काफी लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहे करण नें काम्या से ब्रेकअप के बाद 2015 में अंकिता से शादी की थी ।

 

Show More

Related Articles

Back to top button