Hindi

एक्टिंग छोड़ खेती करने लग गया ये सुपर स्टार.  देखें तस्वीरें !

अपने ज़माने के माचो मैन धर्मेन्द्र ग्लेमर इंडस्ट्री को  छोड़ कर आज कल खेती करने लग गये हैं,जी हाँ इन दिनों धर्मेन्द्र  इन दिनों अपने खेतों में काम कर रहें हैं.

हिंदी सिनेमा के गरम-धरम  अब 82 साल के हो चुके हैं, लेकिन उनमें आज भी पहले जैसी ही एनर्जी और काम करने की ताकत है.  अपनी मिट्टी से वे आज भी जुड़े हुए हैं

इस बात को उन्होंने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर तस्वीरें डालकर साबित की हैं जिसमें वे खेती-बाड़ी करते नजर आ रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/BjjjZBkHPVu/?taken-by=aapkadharam

धर्मेंद्र इन तस्वीरों और वीडियो में न सिर्फ खेतों में काम करते दिख रहे हैं, बल्कि वे अपनी गायों को चारा खिलाते हुए भी नजर आ रहे हैं. धर्मेंद्र वीडियो में कह रहे हैं,

https://www.instagram.com/p/Bjjs02PnD42/?taken-by=aapkadharam

 

‘वर्क इज वरशिप.’ यानी काम ही पूजा है. वैसे भी इस उम्र में इस तरह का जज्बा वाकई कोई हिम्मत वाला ही कर सकता है.

https://www.instagram.com/p/BjeMnrrn8oF/?taken-by=aapkadharam

दूसरी विडियो में धर्मेंद्र कह रहे हैं, “ये अपने खेत के अपने फार्म के अल्फांसो. बड़े प्यार से बोए थे. अब बड़े प्यार से फल खा रहे हैं. अच्छा लगता है. आपको कैसा लग रहा है ये…”

आपको बता दे की धर्मेन्द्र पिछले 60 सालों से फिल्मे कर रहे है,उनकी आने वाली फिल्म है यमला पगला दीवाना 3 है, जिसमे वे अपने दोनों बेटों सनी देओल और बॉबी देओल के साथ नजर आएंगे

 

Show More

Related Articles

Back to top button