Hindi

एंजेलिना जोली को पीछे छोड़ दुनिया की दूसरी सबसे खूबसूरत महिला बनी देसी गर्ल पीसी

बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड में ही नही हॉलीवुड में भी अपनी दमदार एक्टिंग का जौहर दिखा चुकी हैं पीसी नें हालही में बॉलीवुड हॉलीवुड समेत दुनिया की कई खूबसूरत महिलाओं को पीछे छोड़ते हुए  दुनिया की दूसरी सबसे खूबसूरत महिला होने का खिताब अपने नाम कर लिया है ।

पीसी इससे पहले  भी साल 2000 में मिस वर्ल्ड का खिताब भी अपने नाम कर चुकी हैं ।

 

हालही में हुए इस सर्वे में हॉलीवुड की चर्चित अभिनेत्री एंजेलिना जोली, एमा वॉट्सन के साथ ही ब्लेक लाइवली और मिशेल ओबामा जैसी महिलाओं का नाम भी शामिल है ।

 

हालाकिं प्रियंका इस मामले में पॉप स्टार बेयॉन्से से थोड़ा पीछे रह गईं बेयॉन्से को इस सर्वे में पहला स्थान मिला वहीं पीसी को दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा ।

अमेरिकी पॉप सिंगर बियॉन्से दुनिया की सबसे ज्यादा चर्चित सिंगर में से एक हैं वहीं पीसी बॉलावुड के अलावा हॉलीवुड के कई प्रोजेक्ट्स में नज़र आ गई हैं ।

50 पार्टी्सिपेंट के बीच दूसरे पायदान पर अपनी जगह बनाकर पीसी नें देश का नाम रोशन कर दिया ।

बता दें की इस प्रतियोगिता का चयन वोटिंग के आधार पर किया गया था  प्रतियोगिता जीतने के बाद प्रियंका नें अपने चाहने वालों का शुक्रिया अदा करते हुए सोशल साइट ट्वीटर पर ट्वीट किया ।

अपने ट्वीट में देशी गर्ल नें लिखा बजनेट और वोट करने वाले सभी फैन्स को शुक्रिया कहा ।

इतना ही नही प्रियंका नें अपना बड़ा दिल दिखाते हुए कहा बियॉन्से सबके साथ साथ मेरी नज़र में भी नंबर वन हैं ।

30 सुंदरियों की इस लिस्ट में बियॉन्से और प्रियंका के बाद हॉलीवुड मॉडल तीसरे नंबर पर रहीं वहीं  एमा वॉटसन को चौथा स्थान , डकोटा जॉनसन को पांचवा और अमेरिका की पॉपुलर राजनीतिक महिला और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की पत्नि हिलेरी क्लिंटन छटवे नंबर पर रहीं ।

आपको बता दें की इस प्रतियोगिता में तकरीबन 7 मिलियन लोगों ने वोटिंग की थी ।

प्रतियोगिता में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नि मिशेल ओबामा को 21 वां स्थान मिला ।

 

आपको बता दें की प्रियंका की पहली हॉलीवुड फिल्म बेवाच अगले महीने 26 मई को रिलीज़ हो रही है ।

 

 

Show More

Related Articles

Back to top button