ऋषि कपूर को भारी पड़ गया यूजर को नसीहत देना, ट्रोल होने पर डिलीट कर दी पोस्ट
सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहने वाले ऋषि कपूर एक बार फिर से अपने बेबाक बयान की वजह से ट्रोलर्स का शिकार हो गए हैं। ‘मुल्क’ की कामयाबी के बाद ऐसा लग रहा है कि ऋषि कपूर फूले नहीं समा रहे हैं. ऋषि कपूर ने एक बार फिर से अपने बयान से सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है.
ऋषि ने यूजर की बुरी इंग्लिश पर चुटकी लेते हुए सोशल मीडिया पर मजाक उड़ाया है. ऋृषि कपूर के कमेंट के बाद ट्रोलर उन्हें इतना ट्रोल करने लगे करने लगे कि ऋषि परेशान होकर अपने पोस्ट को डिलीट कर दिया.
दरअसल, हाल ही में रिलीज हुई ऋषि कपूर की फिल्म ‘मुल्क’ को लेकर उनके फैंस ने उनकी तारीफ कर उन्हें बधाई दी थी। लेकिन बॉलीवुड के बेवाक एक्टर ऋषि कपूर ने यूजर के कमेंट को लेकर कुछ ऐसा कहा जिसे जानकर आप हैरान भी हो जाएंगे.
यूजर में फिल्म मुल्क की तारीफ करते हुए कहा कि सर, मैं भी पेशे से वकील हूं मैंने आपकी फिल्म मुल्क देखी है और जिस तरह आपने वकील और पीड़ित को दिखाया है वह काबिले तारीफ है। एक वकील होने के नाते ऐसे सामाजिक मुद्दे को सामने लाने के लिए मैं आपको बधाई देता हूं’
यूजर के इस कमेंट के बाद ऋषि कपूर ने जो लिखा है उस पर भारी विवाद होने लगा है। ऋषि कपूर में यूजर का ‘शुक्रिया करते हुए लिखा है कि धन्यवाद सर!… लेकिन वकील होने के नाते आपकी इंग्लिश लैंग्वेज, ग्रामर और स्पेलिंग बेहद खराब हैं… मुझे समझ ही नहीं आया कि आप क्या कहना चाहते हैं…सुधार कीजिए।’