उत्तराखंड में बैन के बावजूद ‘केदारनाथ’ की ताबड़तोड़ कमाई, 3 दिन में बटोरे इतने करोड़
सारा अली खान की डेब्यू फिल्म केदारनाथ रिलीज के साथ ही विवादों में घिरी हुई है। फिल्म को क्रिटिक्स की ओर से मिले-जुले रिएक्शन मिले हैं वहीं सारा की एक्टिंग की तारीफ हो रही है। उत्तराखंड में फिल्म को पूरी तरह बैन कर दिया गया है लेकिन बाकी जगहों पर फिल्म अच्छा बिजनेस कर रही है.
केदारनाथ की कहानी एक हिन्दू टूरिस्ट (सारा अली खान) और एक मुस्लिम पिट्ठू (सुशांत सिंह राजपूत) की प्रेम कहानी पर आधारित है। फिल्म में सुशांत सिंह एक गाइड के तौर पर सारा को लेकर भगवान शिव के दर्शन कराने के लिए 14 किलोमीटर का सफर तय करते हैं। केदारनाथ की कहानी साल 2013 में आई उत्तराखंड बाढ़ के इर्द-गिर्द है। जिसमें हजारों लोगों की मौत हो गई थी
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, ‘केदारनाथ ने रिलीज के दूसरे दिन शानदार प्रदर्शन किया। पहले दिन की अपेक्षा दूसरे दिन के कलेक्शन में 34.48 फीसदी की उछाल देखी गई। रविवार को भी ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद। केदारनाथ ने शुक्रवार को 7.25 करोड़ और शनिवार को 9.75 करोड़ का बिजनेस किया है और रविवार को फिल्म ने १०. ७५ की कमाई की है, इस तरह फिल्म ने 3 दिनों में 27. 75 की कमायी की है