Hindi

ईशान खट्टर का दिल रियल लाइफ में जान्हवी कपूर के लिए धड़कने लगा

करण जोहर की मोस्ट अवेटेड फिल्म धड़क की शूटिंग स्टार्ट होगयी है ,जिसका पोस्टर करण ने हाल ही में रिलीज़ किया था। ये  फिल्म मराठी सुपरहिट सैराट मूवी का रीमेक है, जिसमें  अभिनेता शहीद कपूर के छोटे भाई ईशान खट्टर और अभिनेत्री श्री देवी की बेटी जान्हवी कपूर लीड रोले के किरदार निभाते हुए नज़र आएंगी।जिसमे ईशान खट्टर  मधुर  के रोले में वही जान्हवी कपूर परी के किदार में नज़र आएंगी  , जो की 6 जुलाई 2018  में रिलीज़ होगी. जैसे फिल्म सैराट में अर्चि और परशाय की चेमिट्री रील लाइफ में  खूब सुर्खिया बटोरी । वैसे मधुर और परी  की केमिस्ट्री रियल लाइफ में नज़र आ रही है। 
जी हाँ  हम बात कर रहे है ईशान खट्टर जिनका दिल जान्हवी  कपूर के लिए रियल लाइफ में धड़कने लगा। अकसर हम देकते  है साथ काम करते समय अभिनेता और अभिनेत्री  में प्यार हो जाता है। हम आपको ये बताना चाहते है की ईशान खट्टर और जान्हवी कपूर को एक  दूसरे से प्यार होगया । साथ काम करते हुए इनकी दोस्ती कैसे प्यार में बदल गयी इन्हें पता ही नहीं चला। सेट से ऐसी खबर आ रही है की ईशान अक्सर जान्हवी का ख्याल रखते हैं और उन्हें हमेशा खुश रखने की कोशिश  करते है जो इस बात का इशारा करती है की ईशान का दिल जान्हवी के लिए धड़कने लगा। 
हालांकि जान्हवी कपूर का नाम उनके कथित बॉयफ्रेंड  अक्षत राजन के साथ भी जुड़ता रहा। पिछले कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हुआ था जिसमे दोनों साथ डांस करते हुए नज़र आये. अब अक्षत के साथ जान्हवी का क्या रिश्ता इस बात की जानकारी अभी तक सामने नहीं आयीं। लेकिन ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा जब रियल लाइफ जोड़ी रील लाइफ में बड़े परदे पर धमाका मचाएंगी।
Show More

Related Articles

Back to top button