Hindi

इस शो के साथ एक बार फिर से दर्शकों का मनोरंजन करने लौट रही जमाई राजा की जोड़ी जानें

जी टीवी के शो जमाई राजा में रवि दुबे और निया शर्मा की जोड़ी नें दर्शकों के दिलों पर काफी लंबे समय तक राज किया। रवि दुबे और निया की जोड़ी टीवी शोज़ के सबसे खूबसूरत ऑन स्क्रीन की जोड़ियों में शुमार मानी जाती है फिलहाल रवि जहां टीवी रियलिटी शोज़ को होस्ट करते दिखाई देते हैं वहीं निया भी काफी लंबे समय से स्मॉल से स्क्रीन से दूर हैं लेकिन आए दिन अपने हॉट बिकनी तस्वीरों और फोटोशूट के चलते मीडिया की सुर्खियां बटोरती रहती हैं।

गौरतलब है की जमाई राजा शो में रवि दुबे सिद्धार्थ खुराना का किरदार निभाते दिखाई दिए थे वहीं निया शर्मा रोशनी के किरदार में नज़र आईं थीं।

https://www.instagram.com/p/BflQ1AKHahi/?taken-by=ravidubey_universe

तो अगर आप अपनी चहेती रोशनी और सिद्धार्थ को एक बार फिर से देखने की उम्मीद लगाए बैठे हैं तो जल्द ही रोशनी और सिद्धार्थ की इस जोड़ी को जी टीवी के शो आपके आ जाने से के खास एपिसोड में देख सकते हैं जिसमें निया शर्मा और रवि दुबे दोनों एक साथ एक धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस देते दिखाई देंगें।

https://www.instagram.com/p/BfbyJ8dnQbG/?taken-by=ravidubey_universe

रवि दुबे के सोशल मीडिया अकाउंट पर रवि और निया के इस डांस परफॉर्मेंस का वीडियो पोस्ट किया गया है जिसे फैंस के बीच काफी तेजी से पसंद किया जा रहा है।

https://www.instagram.com/p/BfbxYMNHPlL/?taken-by=ravidubey_universe

हलके गुलाबी रंग के गोल्डन प्रिंटेड लहंगे में निया बेहद खूबसूरत लग रहीं हैं वहीं प्रिंटेड एमिब्रोडरीज़ वाले कुर्ते में रवि दुबे भी काफी हैंडसम लग रहे हैं। निया कुछ समय पहले ही विक्रम भट्ट की वेब सीरीज़ ट्वीस्टेड में नज़र आईं थीं जिसमें अपनी साथी कलाकार के साथ किसिंग सीन को लेकर निया काफी टाइम तक मीडिया की सुर्खियों में रह चुकी हैं। निया और रवि दोनों ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और दोनों की फैन फोलोविंग भी काफी ज्यादा है। तो आप अपनी इस चहेती जोड़ी का डांस परफार्मेंस देखें और एंजॉय करें।

Show More

Related Articles

Back to top button