Hindi

इस  वजह से सलमान खान के परिवार ने अर्पिता को लिया था गोद, जाने क्या है सच्चाई

सलमान खान और उनका परिवार अपनी दरियादिली के लिए जाना जाता है, साथ ही सलमान खान का परिवार इस बात के लिए भी जाना जाता है की परिवार की सभी सदस्यों के बीच कितना प्यार है.

सलमान खान के दो भाई अरबाज खान और सोहेल खान है और दो बहन है, उसमे एक छोटी बहन है अर्पिता, सलमान की फॅमिली का अर्पिता के लिए प्यार देखकर सभी को लगता है की ये उनकी सगी बहन ही है पर हम आपको बता दे अर्पिता को सलमान के पिता सलीम खान ने गोद लिया था.

दरअसल ये किस्सा हर किसी के दिल को छू लेने वाला है. सलमान के माता पिता रोज सुबह घूमने के लिए जाया करते थे और गरीबो और भिखारियों को दान दिया करते थे एक दिन उन्होंने देखा की एक भिखारी की मौत हो चुकी है और उसी के पास एक नवजात बच्ची पड़ी हुई है और ये बच्ची अर्पिता थी उसको सलमान के पिता अपने घर ले आए उसे अपने ही बच्चो के साथ रखा, पाला पोसा और अपने बच्चो से बढ़कर प्यार दिया.

 बाद में सलीम खान की दूसरी पत्नी हेलन ने अर्पिता को पाला पोसा, आज अर्पिता की बड़े परिवार में शादी भी चो चुकी है. और एक बच्चे की माँ भी है. अब अर्पिता के पति  उत्कर्ष शर्मा भी फिल्मो में आ रहे हैं.

Show More

Related Articles

Back to top button