Hindi

इस तस्वीर में नज़र आने वाले ये बच्चे आज बॉलीवुड के सुपर स्टार बन चुके हैं।

बचपन की यादें जिंदगी का सबसे महत्वपूर्णं हिस्सा होती हैं हर किसी की खाव्हिश होती है कि वो अपना बचपन जिए. और हो भी क्यूँ न हर किसी का बचपन काफी खूबसूरत होता है. बचपन तो बचपन होता है फिर चाहे वो किसी आम आदमी का हो या बॉलीवुड स्टार्स का आपको इस तस्वीर में जो प्यारे बच्चे दिखाई दे रहे हैं अब ये बॉलीवुड के बड़े स्टार्स बन चुके हैं इनके नाम से ही फिल्में करोड़ों का कारोबार कर लेती हैं। इन बच्चों में बॉलीवुड के तीन बड़े सुपर स्टार छुपे हैं और एक बड़ी  फिल्म प्रोडक्शन कंपनी की मालकिन भी है। तो जरा गौर से पहचानने की कोशिश कीजिए इन्हें

अगर आप नही पहचान पा रहे तो चलिए हम आपकी मुश्किल आसान कर देते हैं इस तस्वीर में नज़र आने वाले ये चारों बच्चे खान परिवार के सितारे हैं तस्वीर में नज़र आ रहे बाईं ओर सफेद कमीज़ में नज़र आने वाले ये नन्हें साहब जादे आप सबके चहीते बॉलीवुड सुल्तान सलमान खान हैं सलमान के साथ उनके छोटे भाई अरबाज  बहन अल्वीरा और छोटे भाई सोहेल खान हैं।

आम तौर पर कई लोग अरबाज़ को सलमान खान से बड़ा समझ लेते हैं लेकिन बचपन की तस्वीर से आप पता लगा सकते हैं अरबाज़ सलमान खान से छोटे हैं सलमान के भाई अरबाज खान और सोहेल खान दोनो ही अपने बड़े भाई सलमान के जितने फिल्मों में सफल नही हो सके इसी लिए सोहेल और अरबाज़ नें भी अपना प्रोडक्शन हाउस शुरू किया। सलमान की बहन अलविरा ज्यादा चर्चा में नही हैं। अलविरा एक्ट्रेस भी नहीं हैं लेकिन फिल्मों से जुड़ी हुई हैं और फिल्मों के निर्माणं में पैसे लगाती हैं।

सोहेल खान के अलावा अलवीरा खान अग्निहोत्री बॉलीवुड फिल्म प्रोडक्शन कंपनी एक बड़ा और जाना माना नाम हैं सलमान के नाम से ही बॉक्स ऑफिस पर फिल्में सुपर हिट हो जाती हैं। लेकिन अरबाज़ और सोहेल सायद अपने भाई जितने लगी नही रहे।

सलमान की संस्था वीइंग ह्यूमेन में अरबाज़ और सोहेल दोनों अपने भाई की मदद भी करते हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button