Hindi

इश्कबाज़ में दिखेगा अनिका और शिवाय के बीच अब तक का सबसे ज्यादा हॉट रोमांस देखें वीडियो

स्टार प्लस के सीरियल इश्कबाज़ में जल्द ही फैंस को दिखाई देने वाला है छोटे पर्दे का सबसे ज्यादा हॉट एंड बोल्ड रोमांस जी हां अनिका और शिवाय की बीच प्यार और तकरार तो लोगों नें काफी देखा लेकिन फैंस इन दोनों लव बर्ड्स के बीच जिस शानदार कैमेसट्री और जैसी लव स्टोरी देखने का इंतज़ार कर रहे थे वो सीन भी जल्द ही देखने को मिलेगें हालही में इस बात का खुलासा खुद शो की प्रोड्यूसर गुल खान नें दी।

जी हां इश्कबाज़ एक्टर नकुल मेहता और सुरभी चंदना छोटे पर्दे का सबसे ज्यादा हॉट रोमांटिक सीन देते दिखाई देंगे हालही में गुल खान नें सोशल मीडिया पर इस खास सीक्वेंस का वीडियो भी पोस्ट किया है जिसमें शिविका के बीच बेहद ही प्यारी लव कैमेस्ट्री देखने को मिल रही है। आपको याद होगा की शो के पिछले कुछ एपिसोड्स में अनिका की तबियत खराब हो जाती है जिसे देख घरवाले खुशियां मनाने लगते हैं उन्हें लगता है की अनिका मां बनने वाली हैं लेकिन शिवाय घर वालों को ये बताते हैं।कि उनके और अनिका के बीच कभी इस तरीके का कोई रिश्ता नही रहा दोनों सिर्फ एक दूसरे के अच्छे दोस्त रहे जिसे सुन घर वाले उदास हो जाते हैं और फिर शिविका को एक दूसरे के करीब लाने के लिए शिवाय के दोनों भाई रूद्र और अोमकारा एक सरप्राइज़ प्लैन करते हैं।

इस दौरान रूद्र और ओमकारा शिवाय और अनिका को एक बेहद ही रोमांटिक सी जगह पर भेजते हैं जहां रूद्र दोनों को कुछ खास गिफ्ट देने के चक्कर में एक टाइगर ही गिफ्ट कर देते हैं और फिर अनिका और शिवाय दोनों एक नई मुश्किल का सामना करते हैं लेकिन जल्द ही इन सबके बाद शिवाय अनिका को ऑफिशियली प्रपोज़ करते हैं और अनिका से कहते हैं कि अब वो वक्त आ गया है जब दोनों को अपने इस रिश्ते को आगे बढ़ाना होगा।

देखें वीडियो- https://www.instagram.com/p/BblL9bjjXRl/?hl=en&taken-by=gulenaghmakhan

 

 

 

Show More

Related Articles

Back to top button