HindiTelevision

इश्कबाज़ एक्टर नकुल मेहता को मिला साल 2018 का बेस्ट एक्टर अवार्ड

स्टार प्लस के शो इश्कबाज़ में शिवाय सिंह ओबेरॉय का किरदार निभाने वाले नकुल मेहता को साल 2018 का सबसे भारत आइकन बेस्ट एक्टर अवार्ड मिला जिसकी जानकारी नकुल नें हालही में सोशल साइट पर दी नकुल नें अपने इस अवार्ड का हकदार अपने फैंस को बताया साथ ही फैंस के नाम यह अवॉर्ड किया टीवी सीरियल इश्कबाज़ में नकुल के शिवाय सिंह ओबेरॉय के किरदार को दर्शकों के बीच अच्छा खासा पसंद किया जा रहा है जिसकी वजह से बीते साल भी इस शो में अपने किरदार की लोकप्रियता के लिए नकुल को बेस्ट टेलीविज़न एक्टर का अवार्ड मिला था इस साल भी नकुल नें यह खिताब अपने नाम कर लिया है।

https://www.instagram.com/p/Bew4OmUHmwv/?hl=en&taken-by=nakuulmehta

सोशल मीडिया पर भी नकुल की फैन फोलोविंग काफी ज्यादा है नकुल नें इस अवॉर्ड का पूरा श्रेय अपने फैंस को देते हुए कहा की उनके लिए उनके फैंस का प्यार ही सबसे बड़ा अवार्ड है और बेस्ट एक्टर का जो अवार्ड नकुल को मिला है उस पर उनसे ज्यादा उनके फैंस का हक है।

https://www.instagram.com/p/BdcC1amndA0/?hl=en&taken-by=nakuulmehta

आपको बता दें की सोशल मीडिया पर नकुल के फैंस की संख्या 1 मिलियन से भी ज्यादा है।

नकुल मेहता और सुरभी चंदना की ऑन स्क्रीन कैमेस्ट्री दर्शकों को काफी पसंद है शिवाय और अनिका की इस जोड़ी को टीवी की बेस्ट रोमांटिक जोड़ी का अवार्ड भी मिल चुका है दोनों की नोक झोक और रोमांटिक कैमेस्ट्री का नतीज़ा है की ये शो बीते एक साल से टॉप टीआरपी लिस्ट में शामिल है। कुछ समय पहले ही स्टार प्लस के इस शो इश्कबाज़ के ऑफ एयर होने की खबरें आईं थीं लेकिन शो की प्रोड्यूसर गुल खान नें यह बात साफ की थी यह शो फिलहाल बंद नही होने वाला इतना ही नही गुल खान नें यह भी कहा की इश्कबाज़ को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है जिसकी वजह से शो मेकर्स इस शो को लंबे समय तक चलाएंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button