BollywoodBox OfficeHindi

बॉक्स ऑफिस पर काबिल को मिल रहा है अच्छा रिस्पांस, ऋतिक की शानदार एक्टिंग को देख फैंस नें किया सलाम

सिनेप्रेमियों का इंतज़ार हुआ खत्म बॉक्स ऑफिस पर एक साथ रिलीज़ हुईं ऋतिक की काबिल और शाहरूख की रईस, काबिल के आगे धीमी पड़ सकती है रईस की रफ्तार । काबिल में ऋतिक और यामी की शानदार एक्टिंग देखकर नम आंखों के साथ बाहर आए दर्शकों नें ऋतिक रोशन के अभिनय की जमकर तारीफ की । वहीं फिल्म समीक्षकों नें भी फिल्म काबिल को काफी अच्छे रेव्यू दिए हैं ।

अपने चहेते स्टार की इस फिल्म को अब तक अगर आपने नहीं देखा है तो यकीनन फिल्म की कहानी के बारे में जरूर जानना चाहेंगे । टीवी पर फिल्म का ट्रेलर और गाने देखकर तो आप समझ ही गए होंगे की फिल्म में ऋतिक और यामी दोनों डिफरेंटली एबल्ड व्यक्ति का किरदार निभा रहे हैं ।

फिल्म में ऋतिक और यामी रोहन और सुप्रिया का किरदार में हैं । फिल्म की काहनी शुरू होती है रोहन और सुप्रिया की पहली मुलाकात के साथ दोनों की शादी की बात चलती है लेकिन रोहन और सुप्रिया दोनों ही शादी के लिए तैयार नहीं होते। लेकिन धीरे-धीरे मुलाकातों का सिलसिला शुरू होता है दोनों को एक दूसरे से प्यार है और फिर जल्द ही दोनों मंडप पर फेरे लेते दिखाई देते हैं ।

अपनी छोटी सी गृहस्ति में खुशहाल रोहन और सुप्रिया अंधे होने के बाद भी पूरे विश्वास और आत्म सम्मान के साथ जिंदगी जीते हैं ।

लेकिन फिर अचानक वक्त करवट लेता है और रोहन और सुप्रिया की जिंदगी में अमित शेल्लार की एंट्री होती है। आपको बता दें की अमित शेल्लार का किरदार रोहित रॉय निभाते दिखाई दे रहे हैं । जो फिल्म में एक बड़े पॉलिटिशियन माधवराव शेल्लार के छोटे भाई की भूमिका में दिखाई देंगे । माधवराव शेल्लार का किरदार रोहित के बड़े भाई रोनित रॉय नें निभाया है ।

अमित शेल्लार की एंट्री के साथ ही रोहन और सुप्रिया की जिंदगी में दुखों क पहाड़ टूट पड़ता है । अमित सुप्रिया से मिलता है और उसके अंधे होने का फायदा उठाता है  अमित सुप्रिया का रेप करता है लेकिन बड़ा आदमी होने के कारण पुलिस उसे छोड़ देती है । बाहर आने के बाद अमित अपनी गुंडागर्दी दिखाता है और एक बार फिर सुप्रिया का बलात्कार करता है ।

ऋतिक नें जीत लिया फैंस का दिल

कानून की लापारवाही और अमित की इस घिनौनी हरकत के बाद सुप्रिया अपनी जान दे देती है जिसके बाद रोहन के सब्र का बांध टूट जाता है । और यहीं से रोहन के बदले की कहानी शुरू होती है ।

दिल को छू लेने वाली कहानी है काबिल

फिल्म के निर्देशक संजय गुप्ता नें फिल्म का कहानी में पूरी जान फूंक दी है फिल्म की पूरी स्टार कास्ट नें अपने किरदारों को संजीदगी के साथ निभाते हुए इसे बेहतर बनाने में कोई कसर नही छोड़ी है । फिल्म की कहानी और किरदारों के भावनाओं को बड़ी ही खूबसरती और भावनात्मकता के साथ व्यक्त किया है ।

 संजय गुप्ता के बेहतरीन निर्देशन के साथ रोनित का खतरनाक लुक

वहीं उर्वसी रौतेला के डांस नें फिल्म की कहानी को एक छोटा सा ब्रेक जरूर दिया है लेकिन फिल्म का पूरा तानाबाना फिल्म की कहानी और इसके चार मुख्य किरदार ऋतिक, यामी, रोहित और रोनित रॉय के इर्द-गिर्द ही बुना गया है ।

फिल्म क पहला हिस्सा इमोशन और रोमांस से भरा है वहीं इंटरबल के बाद कई जगहों पर फ्लस बैक और सस्पेंस कहानी में दिखाया गया है ।  हम तो यही कहेंगें की अगर आप ऋतिक के फैन नही हैं लेकिन कहानी के आधार पर फिल्म को देखने का शौक रखते हैं तो एक बार काबिल जरूर देखें ।

Show More

Related Articles

Back to top button