Hindi

इन वजहों से एक नही हो सके सलमान और ऐश्वर्या जानें

बॉलीवुड सुल्तान सलमान खान के सामने आज भी उनके फैंस का एक सवाल सालों बाद भी जैसे का तैसा है जी हां आज भी सलमान के फैंस के मन में ये सवाल है की सलमान आखिर शादी कब करेंगें। सलमान की जिंदगी में यूं तो कई लड़कियां आईं और कइयों के साथ उनके अफेयर और रिलेनशिप की खबरें भी उड़ीं लेकिन कहते हैं उनका असली प्यार हमेशा ऐश्वर्या राय ही रहीं। सलमान और ऐश्वर्या की प्रेम कहानी क्यों खत्म हो गई और क्यों बॉलीवुड के इस सबसे खूबसूरत लव बर्ड्स के प्यार नें अपना दम तोड़ दिया आइए जानते हैं।

सलमान खान और ऐश्वर्या राय की प्रेम कहानी की शुरूआत उस दौरा न हुई थी जब सलमान बॉलीवुड के सुपर स्टार बन चुके थे लेकिन ऐश्वर्या नें मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने के फौरन बाद ही बॉलीवुड में अपना पहला कदम रखा था। ऐश्वर्या का बॉलीवुड में शुरूआती करियर सलमान की देन ही कहा जा सकता है। इस मिस वर्ल्ड की खूबसूरती की जहां पूरी दुनिया दिवानी थी उसमें सलमान खान भी शामिल थे।

सलमान और ऐश्वर्या संजय लीला भंसाली की फिल्म हम दिल दे चुके सनम में बतौर लीड नज़र आए दोनों के बीच इस फिल्म के साथ ही नज़दीकियां बढ़ीं और दोनों के प्यार की शुरूआत हुई लेकिन ऐश्वर्या के आने से सलमान अपने पहले प्यार सोमी के साथ दूरियां बढ़ाने लगे ऐश और सलमान के बीच बढ़ती करीबियां सोमी से सहन नही हुईं और सलमान की जिंदगी से हमेशा के लिए दूर हो गईं।

सलमान ऐश्वर्या को लेकर इतने सीरियस थे की ऐश्वर्या का किसी भी एक्टर के करीब जाना उन्हें जरा भी पसंद नही था अक्सर ही सलमान उस जगह पर जाकर हंगामा करते जहां ऐश्वर्या शूट कर रही होतीं कई बार ऐश सलमान की वजह से कई फिल्मों को ना कर देतीं। यहां तक की एक ऐसा भी दौर आया की शाहरूख से लेकर कोई भी बड़ा स्टार सलमान की वजह से ऐश के साथ काम करने से इंकार कर देता।  सलमान नें ऐश्वर्या की फिल्म कुछ ना कहो के सेट पर भी काफी तमाशा किया था जिसमें अभिषेक की गाड़ी भी टूट गई थी।

ऐश्वर्या के सब्र का बांध टूटता जा रहा था जब भी ऐश सलमान का फोन किसी वजह से नही उठातीं तो सलमान उनसे घंटो झगड़ा करते। ऐश्वर्या से सलमान शादी करना चाहते थे लेकिन ऐश के पिता इस बात के लिए राज़ी नही थे उन्हें सलमान का बर्ताव बिलकुल पसंद नही था लेकिन ऐश सलमान की वजह से अपनी फैमिली से दूर एक अलग घर में रहने लगीं। सलमान अचानक से एक रात ऐश के घर पहुंचे और उनका दरवाजा खटखटाने लगे सलमान नें ऐश को बिल्डिंग से कूदने और जान देने की धमकी  भी दी लेकिन ऐश नें दरवाजा नही खोला।

सलमान का गुस्सा उनकी सबसे बुरी कमज़ोरी था लिहाज़ा उन्होनें ऐश्वर्या के साथ काफी मारपीट भी की। इस बात का खुलासा उस वक्त हुआ जब इस घटना के कुछ समय बाद ऐश एक अवार्ड शो में पहुंची ऐश्वर्या का एक हांथ फ्रेक्चर था मीडिया में खबरें आईं की सलमान खान नें उन्हें इस कदर मारा की उनका हांट टूट गया। बहरहाल ऐश का करियर सलमान की वजह से खत्म होने की कगार पर पहुंच गया था वो रोज़ रोज के झगड़ों और सलमान के हंगामे से थक चुकीं थीं लिहाज़ा उन्होनें सलमान के साथ अपने रिश्ते हमेशा के लिए खत्म करना ही बेहतर समझा और ये जोड़ा हमेशा के लिए अलग हो गया।

Show More

Related Articles

Back to top button