Hindi

इन तस्वीरों को देखकर मालूम पड़ेगी आपकी सोच कितनी गंदी है देखें

हम सब हमेशा से ही इस बात को सुनते आए हैं कि एक तस्वीर 50 हजार शब्दों के बराबर होती है। किसी तस्वीर को देखकर हमारे जहन में हजारो सवाल उठते हैं हजारों खयाल आते हैं। और इन्हीं तस्वीरों को जब थोड़ा एडिट कर दिया जाता है तो इसके मायने पूरी तरह से बदल जाते हैं आइए देखते हैं कुछ ऐसी ही तस्वीरें जिसे आप फोटोग्राफर की जादूगरी भी कह सकते हैं। आइए देखें ऐसी कुछ अजीबो गरीब तस्वीरें जिन्हें देख आपका दिमाग हिल जाएगा वैसे इन तस्वीरों को देखने के बाद आपका ख्याल ही आपकी अच्छी और गंदी सोच के बारे में बता देगा।

पैर कि इन एड़ियों को देखकर आपके मन में आया ना गलत ख्याल

 घर का  ये दरवाजा कुछ ज्यादा ही अजीब लग रहा है।

 नीली पट्टी गलत जगह आने से बदल गए इस तस्वीर के मायने

गलत ढंग से पर्दा बांधने पर बदल गया तस्वीर का मतलब

कुछ अजीबो गरीब तरीके से रखा है इनका सामान जरा गौर से देखिए

 कुर्सी पर हांथ रखे इस लड़की को देख आया ना गलत खयाल

कभी मिक्की माउस को इतने करीब से और ध्यान से देखा है

इस तस्वीर को देखकर क्या खयाल आ रहा है

ज़रा गौर से देखिए ये सिर्फ एक अंग्रेजी कुत्ता है।

ये लड़कियां बस अपनी दोस्त को उपर उठाने की कोशिश कर रहीं हैं।

इस महिला के साथ पीछे खड़ी महिला नें कपड़े पहन रख्खें हैं ध्यान दें

गलत तरीके से ली गई तस्वीर का मतलब ही बदला -बदला स है।

अब ये नक्सा ही कुछ ऐसा है क्या कर सकते हैं

इन दोनों व्यक्तियों के एक साथ आगे आने से दोनों की पूरी फोटो ही बदल गई

कृपया इस तस्वीर के बारे में कुछ भी गलत ना सोचें

इस तस्वीर को देख आया ना डबल मीनिंग वाला ख्याल

पानी पीने के लिए क्यों इतना सोच रहे हो

इस आदमी के पैंट में इस लड़की का नही बलकी इस आदमी का ही हांथ है

ये महज़ किताब के पन्ने हैं

इस फोटो को पहली बार देखकर आपको भी होगी हैरानी

कुछ नही इन्होनें बस हांथों में हांथ पकड़ रखा है

ये तस्वीर आप पहले भी देख चुके हैं

जरा ठहर जाइए पिंक का कलर का ये छोटा सा बैग है केवल

लोगों की अजीबो गरीब हरकतें

ये बस मशीन के कुछ पार्ट्स

मार्केट में ऐसे-ऐसे भी बैग मौजूद हैं

Show More

Related Articles

Back to top button