इन एक्ट्रेस के पति हैं अरबपति !
शिल्पा शेट्टी
शिल्पा शेट्टी ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने इंटरनेशल शो बिग ब्रदर से दुनिया भर में नाम कमाया इसी के साथ उन्होंने बॉलीवुड को भी कई सुपरहिट फिल्में दी हैं उनकी एक्टिंग के साथ साथ उनके ठुमकेदार डांस को लोग आज भी पसंद करते हैं।
राज और शिल्पा दोनों की मुलाकात एक बिज़नेस मीटिंग के दौरान हुई थी। राज ने शिल्पा के परफ्यूम ब्रैंड S2 के प्रमोशन के लिए शिल्पा की मदद की थी।
लेकिन समय के साथ साथ दोनों एक-दूसरे के साथ काफी समय बिताने लगे और दोनों ही अक्सर साथ में स्पॉट किए जाते थे.आपको बता दें कि राज कुंद्रा शिल्पा से मिलने से पहले से ही शादीशुदा थे उनकी पूर्व पत्नी कविता ने ये आरोप भी लगाया था कि राज ने उन्हें और उनकी छोटी सी बेटी को शिल्पा के लिए छोड़ा
2009 में शादी इन दोनों ने 22 नवंबर 2009 को शादी की और दोनों का पांच साल का एक बेटा है जिसका नाम वियान है
शिल्पा के पति राज के बिजनेस है राज कुंद्रा का नेट वर्थ 2600 करोड़ है राज कुंद्रा लंदन में स्थित भारतीय मूल के प्रमुख व्यापारी हैं। 2004 में उन्होंने ब्रिटेन के 198 सबसे अमीर लोगों की श्रेणी में अपना स्थान बनाया था। अभी वे लंदन-स्थित यूके ट्रेडकॉर्प लिमिटेड के निदेशक और सीईओ हैं |
जूही चावला
जूही चावला जो की 90′ की सबसे बड़ी एक्ट्रेस में से एक थी जूही चावला ने 1995 में जय मेहता से शादी की है इनके पति बिजनेस टायकून जय मेहता की नेट वर्थ 2300 करोड़ है
जूही चावला शाहरुख खान और निर्देशक अजीज मिर्जा के साथ “Dreamz Unlimited Production” कंपनी की सह-मालकिन हैं, चलते चलते (2003) “Dreamz Unlimited Production” की पहली हिट फिल्म थीं, इस कंपनी की अन्य फ़िल्में भी हिट थी जिसमें अशोक (2001) और फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी (2000) शामिल हैं
इसके अलावा, जूही अपने पति जय मेहता और शाहरुख खान के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल टीम की मालकिन भी हैं, उनके पति जय मेहता पहले शादीशुदा थे, उनकी पहली पत्नी सुजाता बिड़ला जो की यश बिड़ला की बहन थीं जिनकी वर्ष 1990 में एक विमान दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी।
असिन
असिन ने न सिर्फ बॉलीवुड़ में नाम कमाया बल्कि वो साउथ की भी बहुत बड़ी एक्ट्रेस रही है
2016 में असिन ने राहुल शर्मा से शादी की थी उनकी एक बेटी भी है, राहुल शर्मा माइक्रोमैक्स के सीईओ है आप को बात दे की राहुल शर्मा की नेट वर्थ 668 करोड़ है, 38 साल के राहुल शर्मा मोबाइल कंपनी माइक्रोमैक्स इन्फॉरमैटिक्स के सह-मालिक हैं। उन्होंने साल 2000 में कंपनी की स्थापना की थी। इस समय वो कंपनी का संचालन गुड़गांव से कर रहे हैं
फॉर्च्यून पत्रिका ने 2014 में 40 अन्डर 40 में राहुल शर्मा को जगह दी थी, 2014 में माइक्रोमैक्स का रेवेन्यू 10 हजार करोड़ रुपए था। राहुल शर्मा इस कंपनी के सह-संस्थापक हैं। इनके साथ विकास जैन, सुमित अरोड़ा, राजेश अग्रवाल मालिक हैं।
आयशा टाकिया
आयशा टाकिया जो की अपने समय की सबसे हॉट और खूबसूरत एक्ट्रेस रह चुकी है
आप को बात दे की आयशा के पति आजमी के बिजनेसमैन और आजमी नेट वर्थ लगभग 66 करोड़ का है
आयशा टाकिया ने 1 मार्च 2009 को मुम्बई में अपने ब्वॉयफ्रेंड फरहान आजमी के साथ शादी रचाई। फरहान आजमी समाजवादी पार्टी के प्रमुख सदस्य अबु आजमी के बेटे हैं फरहान आजमी के मुंबई में कई रेस्टोरेंट हैं |