इन एक्ट्रेस की हुई थी रहस्यमय मौत !
श्री देवी
श्री देवी की मौत को 3 महीनें से ज्यादा हो गये हैं मगर अब भी श्री देवी की मौत चर्चा का विषय बनी हुई है | ताजा मामला सुप्रीमकोर्ट में डाली गयी PIL से है, और ये PIL डाली है फिल्ममेकर सुनील सिंह ने उन्होंने PIL में कहा कि श्री देवी की मौत की दुबारा जांच होनी चाहिए, जिन संदिग्ध हालात में दुबई में श्रीदेवी की मौत हुई उससे शक पैदा होता है |
क्या पैसों के लिए की गयी हत्या ?
PIL में कहा गया था कि दुबई पुलिस ने भी मौत पर संदेह जताया था लेकिन एंबेसी के दखल के बाद आनन-फ़ानन में केस बंद कर दिया गया और श्रीदेवी की डेड बॉडी भारत भेज दी गयी. PIL में ये भी कहा गया कि श्रीदेवी के नाम ओमान में 240 करोड़ रुपये का बीमा था और शर्त ये थी कि अगर उनकी मौत यूएई में होगी तो ही ये रकम परिवार को मिलेगी. हो सकता है कि इतनी बड़ी रकम के लिए उनकी हत्या की गयी हो |
सुप्रीम कोर्ट ने ख़ारिज कर दी याचिका
सुप्रीम कोर्ट ने कहा की ‘हम इस मामले में पहले भी दो याचिका खारिज कर चुके हैं, क्यूंकि ये मामला विदेशी धरती पर हुआ इसलिए हम दखल नहीं दे सकते है’ |
24 फरवरी को दुबई में हुआ था हादसा
श्रीदेवी की मौत 24 फरवरी को दुबई के जुमेराह अमीरात टॉवर होटल में हुई थी। वे अपने भतीजे मोहित मारवाह की शादी में शामिल होने पति बोनी कपूर और बेटी खुशी के साथ पहुंची थीं।
रात 11 बजे श्रीदेवी अचानक दुबई स्थित अमीरात टावर के बाथरूम में गिर गईं। इसके बाद उन्हें वहीं के राशिद हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। बाद में श्रीदेवी कि डेड बॉडी को फोरेंसिक एक्सपर्ट को सौंपा गया |
दुबई पुलिस की दो दिन जांच के बाद यह पाया गया कि श्रीदेवी नशे की हालत में बाथटब में डूब गई थीं और उनकी मौत हो गई थी।
इन एक्ट्रेस की हुई थी रहस्यमय मौत
खैर श्री देवी की मौत चाहे जैसे भी हुई हो मगर हमेशा के लिए लिए ये एक रहस्य जरुर है कि आखिर श्री देवी की मौत कैसे हुई |
और ये पहला मामला नही है जब बॉलीवुड़ की किसी बड़ी हस्ती की मौत इतनी रहस्यमय ढंग से हुई हो | कई एक्ट्रेस की पहले भी इस तरह मौत हो चुकी है |
दिव्या भारती
नब्बे के दशक की मशहूर हीरोइन दिव्या भारती की मौत आज रहस्यमय है | दिव्या भारती ने करीब 14 हिंदी और सात दक्षिण भारतीय फिल्में की हैं. ज्यादातर फिल्में 1991 से 1993 के बीच की हैं.
मुंबई पुलिस के मुताबिक दिव्या भारती की मौत एक एक्सिडेंट है. 3 अप्रैल, 1993 में फ्लैट की खिड़की से फिसलकर गिरने से दिव्या की रहस्यमयी मौत हो गई. पुलिस रिपोर्ट में शराब के नशे में बालकनी से गिर जाना मौत की वजह बताया गया था.
कुछ लोगों ने उनकी मौत को हत्या बताया था. इसका शक उनके पति साजिद नाडियाडवाला पर था. हत्या और आत्महत्या के बीच उलझी दिव्या की मौत आज भी मिस्ट्री है. पुलिस फाइल बंद कर चुकी है. कुछ उसी तरह जिस तरह आज श्रीदेवी की रहस्यमयी मौत की फाइल भी बंद हो चुकी है.
परवीन बॉबी
परवीन बॉबी 70 के दशक की टॉप की हीरोइन थी. उन्होंने करीब 100 से ज्यादा फिल्मे कि अमिताभ बच्चन के साथ परवीन बॉबी ने करीब आठ फिल्मों में काम किया। दर्शकों ने उनकी जोड़ी को खूब पसंद किया ।
4 अप्रैल 1949 को गुजरात के जूनागढ़ शहर में जन्म लेनेवाली इस मशहूर एक्ट्रेस का करियर हमेशा बुलंदियों पर रहा, लेकिन उन्होंने अपना जीवन तनहाइयों के अंधेरों में ही बिताया। उनकी मौत ऐसे हालत में हुई, जब उनकी मौत की खबर लोगों को दो दिन बाद मिली। 20 जनवरी, 2005 को उनकी मौत हो गई थी, लेकिन उनकी बॉडी 22 जनवरी को उनके फ़्लैट से निकाला गया। परवीन बाबी ने आत्महत्या की थी या उनकी हत्या हुई थी, ये आज तक कोई नहीं जान पाया।
जिया खान
जिया खान ने राम गोपाल वर्मा की फिल्म निशब्द से अपनी करियर की शुरुआत की थी वो अमिताभ बच्चन के अपोजिट. इतनी बड़ी फिल्म के बावजूद भी जिया खान का केरियर बॉलीवुड़ में ज्यादा नही चल पाया |
25 वर्षीय जिया 3 जून 2013 में जुहू के अपने घर की छत से लगे पंखे से लटकी हुई पाई गई थी. शुरुआत में इसे आत्म हत्या माना गया मगर बाद में सूरज पंचोली पर आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप लगे | जिसके चलते सूरज को कई दिन जेल में भी बिताने पड़े | अब भी ये मामला कोर्ट में चल रह है |
ये सभी मौते आज भी रहस्यमय बनी हुई हैं |