HindiNews

आ गया कमल हासन की फिल्म ‘विश्वरूपम 2’ का ट्रेलर, आमिर खान ने किया रिलीज

कमल हासन की फिल्म ‘विश्वरूपम 2’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ये एक स्पाई थ्रिलर फिल्म है, जिसमें कमल हासन का जबरदस्त एक्शन अवतार दिख रहे हैं.

आमिर खान ने फिल्म के हिंदी वर्जन को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया. वहीं चन्नई में कमल हासन की बेटी श्रुति हासन और जूनियर एनटीआर ने तमिल और तेलुगू वर्जन का ट्रेलर लॉन्च किया.

https://twitter.com/aamir_khan/status/1006136709166161920

 

फिल्म को कमल हासन ने ही डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया है. फिल्म में कमल हासन, राहुल बोस, पूजा कुमार, शेखर कपूर, वहीदा रहमान हैं.

फिल्म का पहला पार्ट साल 2013 में आया था. फिल्म में कमल हासन के अलावा राहुल बोस और पूजा कुमार भी मुख्य भूमिका में थे. 100 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी.

फिल्म विश्वरूपम  पहले 26 जनवरी को रिलीज होने वाली थी, लेकिन इसके रिलीज को टाल दिया गया था. अब यह फिल्म 10 अगस्त को रिलीज होगी.

फिल्म के हिंदी संस्करण को रोहित शेट्टी और रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा पेश किया जाएगा. तमिल वर्जन और तेलुगू में डब संस्करण का निर्माण राजकमल फिल्म्स इंटरनेशनल द्वारा आस्कर फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के लिए की गई है.

Show More

Related Articles

Back to top button