Hindi

आश्का गरोड़िया का 6 साल बाद बड़ा खुलासा,‘बिग बॅास ने मुझे लेस्बियन बना दिया’

बिग बॉस एक ऐसा शो है जो हमेशा कंट्रोवर्सी में रहता है, इस शो के बाद भी इसमें शामिल होने वाले कंटेस्टेंट भी हमेशा किसी न किसी तरह से विवादों में रहते हैं,  इस शो में आने वालों को बहुत मुश्किलों का सामना करना पढता है,

 ऐसे ही मुश्किलों  का सामना नागिन फेम और बिग बॅास 6 की कंटेस्टेंट आश्का गरोड़िया को करना पड़ रहा है,

आश्का ने हाल ही में राजीव खंडेलवाल के शो जज्बात में इस बात का खुलासा किया  आश्का ने कहा कि बिग बॉस में मुझे एक लेस्बियन की तरह दिखाया गया, मेरी सेक्सुअलिटी को गलत तरीके से पेश किया गया.

6 साल बाद आज में इस बात को जाहिर कर रही हूं, बिग बॉस में मुझे  जानबूझकर लेस्बियन दिखाया गया,  ये मेरे और मेरे परिवार के लिए शर्मिंदगी भरा रहा। मैं तो शो में केवल अपनी दोस्त को एलर्जी होने कारण बाम लगा रही थी

और कम्बल के अंदर इसलिए बाम लगा रही थी क्युकी बाहर कैमरे में ये कैद न हो की टांगो में बाम लगाया जा रहा है,  नेशनल टीवी पर टांग में बाम लगाना बहुत ही खराब लगता इसलिए हमने कम्बल के अंदर बाम लगाया

मगर बिग बॉस में ये दिखाया गया की हम कम्बल के अंदर सेक्स कर रहे हैं, इससे बाहर  मेरी ये इमेज गयी की मैं लेस्बियन हूँ.

आश्का ने कहा की वो लेस्बियन नही है, अब उनकी शादी भी हो गयी है और बहुत खुश है

Show More

Related Articles

Back to top button