बॉलीवुड सुल्तान सलमान खान का विवादों से काफी गहरा नाता रहा है । सलमान हमेशा ही किसी न किसी कॉन्ट्रोवर्सी का हिस्सा रहे हैं ।
हालही में बॉलीवुड एक्टर सलमान खान का आर्म्स एक्ट से जुड़ा मामला सामने आया है , हथियार कानून उल्लंघन मामले में सलमान खान को 7 साल की सजा हो सकती है ।
राजस्थान के जोधपुर में फिल्म अभिनेता सलमान खान पर हम साथ- साथ हैं फिल्म की शूटिंग के दौरान काले हिरण का शिकार करने और आर्म्स एक्ट के उल्लंघन का मामला दर्ज है ।
दबंग खान के इस केस का फैसला इसी महीने की 18 जनवरी को सुनाया जाएगा ।
दबंग खान के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 और 25 के तहत जोधपुर में केस चल रहा है, अगर सलमान इस केस में दोषी पाए जाते हैं और उनके खिलाफ लगे आरोप साबित हुए तो सलमान को कम से कम 3 साल की कैद हो सकती है और अधिकतम 7 साल की सजा भी हो सकती है ।
गौर तलब है की साल 1998 में फिल्म हम साथ – साथ है की शूटिंग के दौरान राजस्थान स्थित तीन- तीन जगहों पर सलमान खान द्वारा काले हिरण का शिकार किए जाने का आरोप लगा है । सलमान को इससे जुड़े अलग-अलग मामलों में पहले एक साल और फिर तीन साल तक की सजा सुनाई गई थी जिसे साल 2007 में राजस्थान उच्च न्यायालय नें खारिच कर दिया था ।
इसके 6 साल बाद साल 2013 को हाई कोर्ट ने सलमान खान को दोषी ठहराए जाने के निचली अदालत के फैसले को भी निलंबित कर दिया था । इन सबके बाद एक बार फिर इसी केस से जुड़ा हथियार कानून उल्लंघन का मामला सामने आया है । आपको याद होगा की चिंकारा मामले में सलमान सहित हम साथ-साथ हैं की एक्ट्रेस नीलम और बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर भी केस दर्ज किया गया था ।
यहां पर आपको आर्म्स एक्ट से जुड़ी एक और बात बता दें की साल 1993 में मुंबई बम धमाके के दौरान फिल्म अभिनेता संजय दत्त पर भी आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था जिसके लिए उन्हें 6 साल की सजा भी हुई थी । हालाकिं संजय दत्त फिलहाल अपनी सजा पूरी कर जेल से बाहर आ चुके हैं ।