Hindi

आर्मी ऑफिसर की इस एक्ट्रेस बेटी नें ठुकराईं 30 फिल्में जानिए वजह

बॉलीवुड में लंच बॉक्स, एयर लिफ्ट जैसी हिट फिल्में कर चुकीं एक्ट्रेस निमरत कौर नें हालही में अपना 36वां जन्मदिन मनाया। राजस्थान में जन्मीं निमरत एक आर्मी ऑफिसर की बेटी हैं। निमरत के पिता 1994 में कश्मीर आतंकवादी हमले में शहीद हो गए थे। लंट बॉक्स में निमरत की दमदार एक्टिंग से उन्हें बॉलीवुड में एक नई पहचान मिली आपको बता दें की बॉलीवुड की इस खूबसूरत अदाकारा नें साल 2012 में एक इंग्लिश फिल्म “वन लाइट विद द किंग” के साथ अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत की थी।

13 मार्च 1982 में जन्मीं निमरत कौर की खूबसूरती को देख उनकी उम्र का अंदाज़ा लगा पाना काफी मुश्किल है। लंच बॉक्स में निमरत कौर और इरफान खान की जोड़ी को दर्शकों नें काफी पसंद किया लंच बॉक्स के अलावा अक्षय कुमार के साथ निमरत एयरलिफ्ट में भी दिखाई दीं।

निमरत की छोटी बहन रूबीन भी अपनी बहन की तरह ही काफी खूबसूरत हैं रूबीन पेशे से साइकोलॉजिस्ट हैं।

दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज से कॉमर्स की पढ़ाई करने वाली निमरत नें कॉलेज के दिनों से ही थिएटर में काम करना शुरू किया अंगेजी फिल्म वन नाइट विद किंग के अलावा निमरत एक और दूसरी इंग्लिश फिल्म पेडलर्स में दिखाई दीं।

फिल्मों में काम करने से पहले निमरत कुमार सानू और श्रेया घोषाल के एक बेहद पॉपुलर हिंदी म्यूज़िक एल्बम पहला ये पहला प्यार तेरा मेरा सोनी में नज़र आईं थीं। आपको जानकर हैरानी होगी की लंच बॉक्स के साथ बॉलीवुड में दस्तक देने वाली निमरत नें इस फिल्म के बाद तकरीबन 25 से 30 फिल्मों के ऑफर ठुकराए थे। इतने सारे ऑफर्स ठुकराने के बाद निमरत के पास जब अक्षय कुमार की फिल्म एयर लिफ्ट का प्रस्ताव आया तो निमरत को फिल्म की कहानी पसंद आई और उन्होनें इस फिल्म के लिए बिना देर किए फौरन हां कर दी।

कैडबरी डेरी मिल्क जैसे एड में भी निमरत नज़र आ चुकी हैं साल 2014 में निमरत कौर को फ्रेश फेस वोग ब्यूटी अवार्ड से भी नवाज़ा जा चुका है।

 

Show More

Related Articles

Back to top button