Hindi

आमिर और सैफ को लेकर फरहान नें किया बड़ा खुलासा जानें

बॉलीवुड फिल्मेकर फरहान अख्तर आए दिन किसी ना किसी वजह से मीडिया की सुर्खियों में बने रहते हैं फरहान नें कुछ समय पहले ही वरिष्ठ महिला पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या पर नाराज़गी जाहिर करते हुए सोशल मीडिया पर कड़ी प्रतिक्रिया दी थी हालही में एक बार फिर फरहान नें कुछ ऐसा कहा जिसके चलते वो मीडिया की सुर्खियों में आ गए हैं।फरहान लें हालही में बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिष्ट आमिर खान और बॉलीवुड नवाब सैफ अली खान को लेकर एक हैरान कर देने वाला बयान दिया है ।साल 2001 में आई फरहान अख्तर की फिल्म दिल चाहता है एक सुपर हिट फिल्म रही फिल्म में सैफ अली खान, आमिर खान, अक्षय खन्ना और प्रीति जिंटा मुखय भूमिका नें नज़र आए थे इन स्टार्स की एक्टिंग को भी दर्शकों नें काफी पसंद किया लेकिन क्या आप जानते हैं की  दिल चाहता है की कॉस्टिंग के वक्त फहरान आमिर खान और सैफ अली खान को फिल्म में लेना ही नही चाहते थे इस फिल्म के लिए फरहान की पहली पसंद उनके करीबी दोस्त ऋितिक रोशन और अभिषेक बच्चन थे।

हालही में फरहान नेहा धूपिया के पॉपुलर शो नो फिल्टर विद नेहा के शो पर पहुंचे थे नेहा के साथ इस चैट शो के दौरान फरहान नें इस बात का खुलासा किया।

https://www.instagram.com/p/BY7ioF0BhDt/?taken-by=nehadhupia

नेहा धूपिया नें फरहान के साथ अपने चैट शो का एक छोटा सा वीडियो भी पोस्ट किया है जिसे फरहान के फैंस के बीच काफी पसंद किया जा रहा है।बॉलीवुड फिल्मी दुनिया में ऐसे बहुत से किस्से सुनने को मिलते हैं की किसी फिल्म में पहले किसी और कलाकार को कास्ट किया जाना लेकिन बाद में किसी और को किया गया ज्ञात हो की शाहरूख और रानी की  फिल्म चलते-चलते में रानी मुखर्जी की जगह पहले फिल्म में ऐश्वर्या राय और फिर काजोल को कास्ट किया जाना था लेकिन किन्हीं वजहों से इन दोनों एक्ट्रेस की बजाय रानी मुखर्जी को फिल्म में कास्ट  किया गया और फिल्म सुपर हिट भी रही। बॉलीवुड की इस तरह की फिल्में कई बार ऐसे सितारों के लिए लकी साबित होती हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button