Hindi

आमिर ने बेटी साथ डाली फोटो, हो गये ट्रोल – मुस्लिम हो शर्म करो, रमजान का महिना चल रहा है !

मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान विवादों से दूर ही रहते हैं. लेकिन हाल ही में वे सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार हो गए. उन्होंने बेटी के साथ अपने फेसबुक अकाउंट पर तस्वीर शेयर की है. जिसे लेकर लोग भद्दे और अश्लील कमेंट करने लगे. चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला.

https://www.facebook.com/aamirkhan.com/photos/pcb.10155741448622799/10155741448552799/?type=3&theater

दरअसल, आमिर ने अपनी बेटी इरा खान के साथ स्पोर्टी मूड में एक फोटो शेयर की है. वे दोनों पार्क एरिया में खेलते हुए नजर आ रहे हैं. जिसमे आमिर की बेटी इरा आमिर के पेट के ऊपर बैठी है.

हालांकि  दोनों बाप बेटी के प्यार के रूप में मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं

लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ लोगों को ये फोटो पसंद नहीं आई.

लोग तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं.

लोग इसे हिन्दू मुस्लमान से जोड़ रहे हैं, चाहे जो भी, मगर सच्चाई ये है दोनों के बीच बाप बेटी का रिश्ता है लोगों को भी इसी रिश्ते से ये फोटो देखनी चाहिए.

Show More

Related Articles

Back to top button