Hindi

आमिर खान नें भागकर की थी 20 साल की इस खूबसूरत हसीना से शादी

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिष्ट कहे जाने वाले आमिर खान फिल्मों की बेहतरीन कहानी और अपनी क्रिएटिविटी के लिए जाने जाते हैं आमिर खान की अधिकांश फिल्मों नें दुनिया भर में कमाई के मामले में कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़े हैं और आमिर की फिल्में पड़ोसी देशों में भी काफी अच्छा कारोबार कर रहीं हैं। फिल्मों के मामले में आमिर को इसी लिए लकी माना जाता है लेकिन रिश्तों के मामले में आमिर के किस्मत के सितारे कुछ खास नही रहे।आमिर की पत्नी किरण राव के बारे में तो आप सभी जानते हैं लेकिन आमिर की पहली पत्नी रीना दत्ता के बारे में शायद आप ज्यादा कुछ नही जानते होंगे। आपको बता दें की आमिर की पहली पत्नी रीना कभी फिल्मी दुनिया की बड़ी-बड़ी हसीनाओं से भी ज्यादा खूबसूरत हुआ करती थीं। रीना दत्ता से आमिर नें उस दौरान शादी की थी जब रीना दत्ता महज़ 20 साल की थीं और आमिर की उम्र सिर्फ 21 साल थी।रीना के प्यार में पागल आमिर नें अपने परिवार के खिलाफ जाकर घर से भाग कर शादी की थी। आमिर और रीना दोनों की उम्र काफी कम थी और इन दोनों का रिश्ता आमिर और रीना दोनों के ही घर वालों को मंजूर नही था यही वजह थी की रीना और आमिर नेें बिना घर वालों को बताए भागकर शादी कर ली। आपको बता दें की आमिर और रीना नें साल 1986 में शादी की थी।

90 के दशक में रीना दत्ता की खूबसूरती का कोई जवाब नही था रीना दत्ता और आमिर खान की लंबे समय तक चली शादी साल 2005 में टूट गई इस कपल के दो प्यारे बच्चे हैं। रीना दत्ता की अब की तस्वीर की बात करें तो रीना पहले से काफी मोटी हो गईं हैं वहीं अब पहचान पाना मुश्किल हो रहा है। कि रीना वही हैं जिसकी खूबसूरती के कभी लाखों दिवाने हुआ करते थे।

 

Show More

Related Articles

Back to top button