आपको इमोशनल कर देगी आमिर खान की फिल्म सीक्रेट सुपर स्टार जानें कैसी है फिल्म
आमिर खान की फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार दिवाली के मौके पर कल यानी 19 अक्टूबर को सिनेमा घरों में रिलीज़ हो रही है फिल्म एक मां बेटी की कहानी है जिसमें दंगल गर्ल ज़ायरा वसीम मेहर विज मुख्य भूमिका में हैं दिवाली के मौके पर अगर आप ये सोच रहे हैं की अपनी छुट्टियों को अच्छे से इंजॉय करने के लिए इस फिल्म को देखें या नही इसके लिए पैसे खर्च कर टिकट खरीदना सही है या नही अगर आप इस दुविधा में तो हम आपकी दुविधा को दूर कर देते हैं फिल्म देखने से पहले पढ़ें फिल्म का रेव्यू
एक लड़की के संघर्ष की कहानी है सीक्रेट सुपर स्टार
फिल्म में मां बेटी के संघर्ष को दिखाया गया है दंगल गर्ल जायरा फिल्म में एक स्कूल गर्ल की भूमिका में हैं जिनका नाम इंसिया मलिक है 15 साल की इंसिया स्कू्ल में पढ़ती हैं और एक कामयाब सिंगर बनने के सपने देखती हैं। लेकिन वो एक ऐसे घर में रहती हैं जहां उनके पिता उनकी मां और उनपर अपना हुकुम चलाते हैं। गुजरात के बड़ौदा की रहने वाली इंसिया अपने पिता से अपनी मां अपने छोटे भाई और खुदको आजाद करना चाहती हैं। वहीं दूसरी ओर वो अपने सिंगर बनने के सपने को पूरा करने में भी जी जान से जुट जाती हैं। इंसिया को अपनी मंज़िल तक पहुंचने के लिए किन किन रास्तों से गुज़रना पड़ता है और कैसी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है यही फिल्म की कहानी है।
कलाकारों की एक्टिंग
आमिर खान फिल्म में अमेरिकन आइडल के जज के तौर पर दिखाई दिए हैं आमिर का ये अजीबो गरीब हुलिया थोड़ा हैरान कर देने वाला जरूर है लेकिन उन्होनें अपने किरदार के लिए किस तरह से मेहनत की है और छोटी से छोटी बात का भी जिस तरह से खयाल रखा है उससे इस बात का अंदाज़ा लगया जा सकता है की आमिर को यूं ही बॉलीवुड का मिस्टर परफेक्शनिष्ट नही कहा जाता। फिल्म में आमिर नें म्यूज़िक डॉयरेक्टर का किरदार निभाया है आमिर के साथ-साथ बाकी कलाकारों नें भी दमदार एक्टिंग की है।
अद्वैत चंदन का बेहतरीन निर्देशन
फिल्म निर्देशक अद्वैत चंदन नें सीक्रेट सुपर स्टार के साथ फिल्म निर्देशन के क्षेत्र में डेब्यू किया है अद्वेत फिल्म धोबी घाट के समय से आमिर के साथ रहे हैं। अद्वेत नें फिल्म में एक पल दुख और संघर्ष दिखाया है। तो वहीं दूसरे ही पल खुशी और उत्साह भी कुल मिलाकर यह कहना सही होगा की फिल्म में हर एक जज़बात को सही वक्त और सही जगह पर दिखाया गया है।
फिल्म की खास बातें
अमित त्रिवेदी का म्यूजिक आपके मूड को शांत कर देगा। फिल्म के गाने कौसर मुनीर नें लिखे हैं। फिल्म के किसी भी कड़ी में आप बोर नही होंगें। अगर आप एक अच्छी कहानी के साथ बेहतरीन निर्देशन, संगीत और डॉयलॉग का समागम देखने का शौक रखे हैं तो एक बार इस फिल्म को जरूर देखें फिल्म फुल पैसावसूल लगेगी।