Hindi

आपके पसंदीदा सुपर स्टार इन फिल्मों के साथ करने वाले थे अपना पहला बॉलीवुड डेब्यू

बॉलीवुड एक जादुई नगरी है जहां हर दिन हर पल कुछ ना कुछ नया होता है और काफी कुछ नया जानने के लिए मिलता है अपने चहीते सितारों के बारे में जितना भी जानने और सीखने के लिए हो उतना ही कम है बॉलीवुड में ऐसे कई सितारे हैं जो आज बॉलीवुड में राज कर रहे हैं और सुपर स्टार की कैटेगरी में हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड के ये सुपर स्टार्स कैसी फिल्मों के साथ बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने की तैयारी में थे। लेकिन आखिरी वक्त पर बात बनते -बनते रह गई।

करीना कपूर से लेकर शाहिद कपूर,प्रियंका चोपड़ा,ऐश्वर्या रॉय बच्चन जैसे सितारे भी हैं शामिल हैं जानें

शाहिद कपूर

क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर फिल्म स्टाइल में शऱमन जोशी के किरदार निभाने वाले थे और इसी फिल्म के साथ वो बॉलीवुड में अपना पहला डेब्यू करने वाले थे लेकिन एन वक्त पर अचानक से फिमेकर्स की बात शाहिद के साथ कुछ बन नही पाई और शाहिद नें इश्क विश्क के साथ बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया शाहिद और अमृता राव की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर हुट रही।

प्रियंका चोपड़ा

प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड ही नही हॉलीवुड में भी काफी पॉपुलर हैं प्रिंयका और आज हॉलीवुड फिल्मों में अपना जलवा बिखेर रही हैं प्रियंका नें फिल्म द हीरो लव स्टोरी ऑफ अ स्पाय के साथ बॉलीवुड में एंट्री की थी लेकिन आपको बता दें की प्रियंका साल 2002 में आई फिल्म हमराज़ के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली थीं पर एन वक्त में बात कुछ बन नही पाई और प्रियंका की जगह फिल्म में ये रोल अमिषा पटेल को मिल गया।

प्रीति ज़िंटा

प्रीति ज़िंटा को फिल्म निर्देशक शेखर कपूर अपनी फिल्म तारा रम पम पम में लेना चाहते थे प्रीति नें इस फिल्म के लिए बकायदा ऑडिशन भी दिया था लेकिन ये फिल्म बन नही पाई और इसके बाद प्रीति नें फिल्म दिल से के साथ बॉलीवुड में अपना पहला डेब्यू किया।

डायना पेंटी

सैफ और दीपिका के साथ फिल्म कॉकटेल में नज़र आने वाली अभिनेत्री डायना पेंटी इससे पहले फिल्म रॉक स्टार के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली थीं। लेकिन किन्हीं कारणों की वजह से नही कर पाईं थीं।

टाइगर श्रॉफ

हीरोपंती एक्टर टाइगर श्रॉफ हीरो की रीमेक में काम करने वाले थे लेकिन उन्हें ये आइडिया कुछ खास नही लगा और बाद में हीरोपंती के साथ बॉलीवुड में एंट्री की।

ऐश्वर्या रॉय बच्चन

आपको जानकर हैरानी होगी की राजा हिंदुस्तानी फिल्म का पहला ऑफर करिश्मा से पहले ऐश्वर्या को मिला था लेकिन ऐश्वर्या नें इस फिल्म को करने से मना कर दिया था।

अंकिता लोखंडे

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे कंगना रनौत की फिल्म झांसी की रानी के साथ बॉलीवुड में दस्तक देने जा रहीं हैं लेकिन क्या आप जानते हैं की अंकिता को इससे पहले शाहरूख खान की फिल्म हैपी न्यू ईयर में काम करने का ऑफर मिला था लेकिन अंकिता नें इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया था।

सैफ अली खान

सैफ अली खान काजोल के साथ फिल्म बेखुदी में नज़र आने वाले थे लेकिन फिल्मेकर्स नें उनके अनप्रोफेशनल व्यवहार के चलते उन्हें फिल्म से निकाल दिया था।

श्रद्धा कपूर

फिल्म तीन पत्ती के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर बॉट्सन में पढ़ाई कर रहीं थीं उनके कॉलेज के दौरान ही उन्हें सलमान खान के साथ फिल्म लकी नो टाइम फॉर लव में काम करने का प्रस्ताव मिला था लेकिन श्रद्धा अपनी पढ़ाई पर ध्यान देना चाहती थीं और इसी लिए उन्होनें इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया था।

बिपाशा बसु

बॉलीवुड की ग्लैमरस एक्ट्रेस बिपाशा बसु हिमालय पुत्र के साथ बॉलीवुड में दस्तक देने वाली थीं लेकिन बिपाशा नें इस फिल्म में काम करने को लेकर अपनी दिलचस्पी नही दिखाई और बाद में फिल्म अजनबी के साथ उन्होनें बॉलीवुड में काम करना शुरू किया।

करीना कपूर

सलमान खान के साथ पिल्म हम दिल दे चुके सनम में ऐश्वर्या राॉय बच्चन की जगह करीना कपूर को कास्ट किया जाना था लेकिन करीना उन दिनों अपने कॉलेज की पढ़ाई में बिज़ी थीं जिसकी वजह से बात नही बन पाई इतना ही नही कहो ना प्यार में भी अमिषा के पहले करीना कपूर को लिया गया था लेकिन उन्होनें फिल्म में काम करने से इंकार कर दिया था।

लारा दत्ता

अक्षय कुमार के साथ फिल्म अंदाज़ के जरिए बॉलीवुड में दस्तक देने वाली भारतीय मिस यूनिवर्स लारा दत्ता के बॉलीवुड डेब्यू से पहले ही उन्हें हॉलीवुड से ऑफर आने शुरू हो गए थे फिल्म मैट्रिक्स रिलोडेड में लारा दत्ता को  ऑफर मिला लेकिन उन्होनें बॉलीवुड से ही अपने फिल्मी करियर की शुरूआत करने की ठानी और अंदाज़ के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया।

सिद्धार्थ मल्होत्रा

सिद्धार्थ मल्होत्रा प्रियंका चोपड़ा के साथ फिल्म फैशन में नज़र आने वाले थे लेकिन अंत में चीज़ें सही से नही हो सकीं और स्टूडेंट ऑफ द ईयर के साथ सिद्धार्थ नें बॉलीवुड में डेब्यू किया।

कैटरीना कैफ

कैटरीना कैफ नें फिल्म बूम के साथ बॉलीवुड में एंट्री ली थी इसके पहले कैटरीना जॉन अब्राहम के साथ फिल्म साया में नज़र आने वाली थीं लेकिन कैटरीना की एक्टिंग फिल्मेकर्स को कुछ खास पसंद नही आई थी जिसके चलते बाद में फिल्म में कैटरीना की जगह तारा शर्मा को लिया गया।

 

Show More

Related Articles

Back to top button