Hindi

ऑईफा में शाहिद नें जीता बेस्ट एक्टर अवॉर्ड सुशांत को क्यों लगी मिर्ची जानिए

बीती शाम बॉलीवुड सितारों नें आईफा में मचाई जी भर के धूम ज्ञात हो की  न्यूयॉर्क में आईफा 2017 अवार्ड समारोह धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। इस अवाॅर्ड सेरेमनी में  कई पॉपुलर सितारों  ने शिरकत की। साल 2017 का बेस्ट एक्टर अवाॅर्ड शाहिद कपूर के नाम रहा । शाहिद को उनकी फिल्म उड़ता पंजाब के लिए इस  खिताब से नवाज़ा गया ।  लेकिन शाहिद को बेस्ट एक्टर का  अवाॅर्ड जितने से  बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत काफी खफा दिखे  शाहिद को इस अवॉर्ड का दावेदार चुने जाना सुशांत को इस कदर खटका की उन्होनें आईफा का मज़ाक ही उड़ा डाला वो भी सबके सामने ।

दरअसल सुशांत कबसे इस अवार्ड शो को लेकर आस लगाए बैठे थे की इस बार के आईफा अवॉर्ड में बेस्ट एक्टर की ट्रॉफी वो ही लेकर जाएंगे अपनी फिल्म एस एस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी लेकिन सुशांत को उस वक्त मिर्ची लग गई जब उनकी बजाए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड शाहिद कपूर को मिला उनकी फिल्म उड़ता पंजाब के लिए वैसे अगर आपने उड़ता पंजबा देखी होगी तो उसमें शाहिद के किरदार और उनकी एक्टिंग नें आपको भी हैरान जरूर किया होगा।

https://twitter.com/itsSSR/status/886474043758694404

अवार्ड ना मिलने से नाराज़ सुशांत सिंह राजपूत नें अपने ट्वीटर अकाउंट पर आईफा को लेकर ये ट्वीट किया है जिसे देखकर आप भी इस बात का अंदाज़ा लगा सकते हैं की सुशांत आईफा अवॉर्ड पर हंस रहे हैं ।

बस फिर क्या था सुशांत के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें सिने प्रेमियों नें ट्रोल करना शुरू कर दिया ।

सुशांत के ट्वीट के बाद एक के बाद एक ट्वीट कर उन्हें सोशल मीडिया पर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं आपको बता दें की कृति और सुशांत नें एक साथ इस बार के आईफा अवार्ड में धामकेदार डांस पर्फॉमेंस दी थी। वैसे सुशांत के इस ट्वीट का जवाब शाहिद नें अब तक नही दिया है दर्शकों को अब इस मामले में शाहिद के ट्वीट और उनके जवाब का इंतज़ार है।

 

 

Show More

Related Articles

Back to top button