Hindi

आईपीएल के उद्घाटन समारोह में रितिक रोशन नें बटोरी सबसे ज्यादा टीआरपी!

सुपरस्टार रितिक रोशन ने न केवल आईपीएल के उद्घाटन समारोह में अपने शानदार परफॉर्मेंस के साथ इस शो की लाइम लाइट अपने नाम की, बल्कि उनका परफॉर्मेंस टीआरपी चार्ट में भी छाया हुआ है।

बॉलीवुड में सर्वश्रेष्ठ कलाकारों में से एक, रितिक रोशन ने लंबे समय के बाद लाइव ऑडियंस को एंटरटेन किया था और उनका परफॉर्मेंस देखने के बाद यह इंतेज़ार सफल साबित हुआ।

अपने पॉवर पैक परफॉर्मेंस के साथ रितिक ने न केवल उद्घाटन समारोह में चार चाँद लगा दिए थे बल्कि रितिक रोशन के परफॉर्मेंस में सर्वाधिक टीआरपी दर्ज की गई है।

चैनल के अंदरूनी सूत्रों की माने तो रितिक रोशन के परफॉर्मेंस के दौरान टीआरपी सबसे ज़्यादा दर्ज की गई है जिससे यह साबित हो गया कि रितिक के प्रशंसक उनका डांस देखने के लिए खासा उत्साहित थे।

धूम-मचाले, सेनोरिटा, बावरे बावरे और एक पल का जीना जैसे अपने सबसे लोकप्रिय चार्टबॉर्स् पर डांस कर के, रितिक रोशन ने एक बार फिर लाइव ऑडियंस को अपना दीवाना बना दिया था।

लगभग एक दशक के बाद गाने पर डांस करने के बावजूद, रितिक रोशन का परफॉर्मेंस उनकी फ़िल्मो की ही तरह धमाकेदार था।

उस शाम अपनी परफॉर्मेंस के साथ रितिक रोशन न सिर्फ चर्चा का विषय बने रहे बल्कि अन्य एक्ट के मुक़ाबले रितिक का परफॉर्मेंस सर्वाधिक टीआरपी बटोरने में क़ामयाब रहा।

जैसे ही रितिक रोशन के आईपीएल में परफॉर्म करने की खबरों ने तूल पकड़ा, वैसे ही सोशल मीडिया पर उत्साह की लहर दौड़ पड़ी और हर कोई रितिक के इस एक्ट पर अपनी नज़रे गड़ाये हुआ था। इसके अलावा अभिनेता की रिहर्सल की तस्वीरें हवा की तरह सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई जिसने प्रशंसकों के उत्साह को बढ़ाने का काम किया।

इंडस्ट्री में सर्वश्रेष्ठ डांसर्स में से एक, रितिक रोशन ने एक बार फिर अपने अविस्मरणीय डांस के साथ दर्शकों के दिल जीत लिया है और आईपीएल समारोह ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि रितिक रोशन दर्शकों के पसंदीदा कलाकारके एक है।रितिक फिलहाल अपनी अगली फिल्म सुपर 30 की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसमे वह पहली बार गणित प्रतिभा की भूमिका निभा रहे है।

Show More

Related Articles

Back to top button