Hindi

अरबाज खान ने कबूला “पिछले 6 साल से लगा रहा हूँ सट्टा ” क्या अब जाएंगे जेल ?

सलमान खान के भाई एक्टर, प्रोड्यूसर अरबाज खान बड़ी मुसीबत में फंस गये हैं आपको  बता दें कि उनका नाम पिछले साल आईपीएल सट्टेबाजी में आ आया था जिस  कारण उनको कल   थाणे पुलिस ने समन जारी किया था.

 

आज सुबह वो ठाणे पुलिस स्टेशन पहुंचे, एएनआई में छपी खबर के मुताबिक अरबाज खान ने खुद माना है कि उन्होंने पिछले साल आईपीएल के मैचों में सट्टा लगाया था और 2.75 करोड़ रुपये हारे थे. अरबाज ने बताया है कि वे पिछले 6 सालों से सट्टेबाजी कर रहे हैं लेकिन इस साल कोई सट्टा नहीं लगाया है.

 

. आपको बता दें कि पुलिस ने 29 मई को मुंबई के एक नामी सट्टेबाज सोनू जालान को गिरफ्तार किया था, जिससे पूछताछ करने पर अरबाज़ खान का नाम सामने आया. आईपीएल मैच में सट्टा लगाने के मामले में पकड़े गए 3 आरोपियों की पूछताछ के दौरान सोनू का नाम सामने आया था.

अब देखने वाली बात ये होगी की अरबाज पर आगे की कार्यवाही क्या होगी, पुलिस उन किस किस धारा केस दर्ज करेगी, आज तो शायद वो जेल जाने से बच जायेंगे मगर आगे की राह अरबाज के लिये मुश्किल होने वाली है क्यूंकि उन्होंने खुद  अपना गुनाह कबूल किया है

इस फोटो में जो शख्स लाल घेरे में है वही सोनू जालान है, इसके अलावा सोनू के मोबाइल से भी कई फोटो मिली जिसमे वो अरबाज खान के  साथ है.

बात करें अरबाज खान के बॉलीवुड करियर की तो बतौर एक्टिंग वह फ्लॉप साबित हुए हैं. शुरुआत से लेकर अब तक उनकी कई फिल्में रिलीज हुईं, लेकिन कभी भी बड़ी सफलता नहीं मिल सकी.

Show More

Related Articles

Back to top button