Hindi

अमिताभ बच्चन के इस दमदार लुक के साथ जारी हुआ Thugs of Hindostan का पहला मोशन पोस्टर

आमिर खान की इस साल की सबसे चर्चित फिल्म ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान का पहला मोशन पोस्टर जारी हो चुका है. इससे पहले कल यानी कि सोमवार को फिल्म का पिक्चर पोस्टर जारी किया गया था.

वहीं आज जारी किये गए मोशन पोस्टर में सबसे पहले अमिताभ बच्चन के किरदार से रूबरू करवाया गया है.

अमिताभ के करैक्टर का नाम खुदाबक्श है और पोस्टर को देखकर लग रहा है कि वो बहुत खूंखार और निडर किरदार में नज़र आने वाले हैं.

खबरों के मुताबिक फिल्म के 6 अलग-अलग किरदार के पोस्टर्स एक एक करके रिलीज़ किए जाएंगे. हर किरदार का अपना मोशन पोस्टर होगा और रोज़ एक नए किरदार से परिचय करवाया जाएगा.

https://www.instagram.com/p/Bn2xrlEhxBD/?taken-by=yrf

विजय कृष्ण आचार्य के निर्देशन में बन रही फिल्म ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान का पहला लोगो सामने आ चुका है. फिल्म की रिलीज एक दिन पोस्टपोन हो गई है. अब ठग्स ऑफ हिंदुस्तान 7 नवंबर नहीं, बल्कि 8 नवंबर को रिलीज होने वाली है. हालांकि अभी फिल्म के किसी भी किरदार से परदा नहीं गिरा है.

फिल्म को लेकर निर्माता आदित्य चोपड़ा इस बात पर कड़ी नजर रखे हुए हैं कि फिल्म के किरदार या उनके लुक से जुड़ी कोई भी जानकारी बाहर न जा सके.

Show More

Related Articles

Back to top button