Hindi

अब भी 2 कमरे के घर में रहता है आईपीएल में करोड़ो कमाने वाला यह क्रिकेटर

आईपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट ने भारतीय क्रिकेट की जिंदगी बदल दी है।आईपीएल नें ना केवल भारतीय क्रिकेट की सूरत बदली है बलकी दुनिया भर के क्रिकेटर को भी एक नया मौका दिया है यह इकलौता ऐसा खेल है जिसमें खिलाड़ियों को कमाई करने का सबसे सुनहरा मौका होता है दुनिया भर के क्रिकेटरों की महंगी बोली लगती है।

 कोलकाता नाइटराइडर्स के स्पिनर सुनील नरेन नें पीछे काफी लंबे से अपनी धुंआधार बोलिंग को लेकर मीडिया की सुर्खियों में छाए हुए है। नरेंन फिलहाल पाकिस्तान सुपर लीग में अपनी बोलिंग का जौहर दिखा रहे हैं। उनकी बॉलिंग को आज़माने के लिए उन्हें वार्निंग लिस्ट में डाला गया है।

कोलकाता नाइटराइडर्स ने  इस नए सीज़न के लिए  वेस्ट इंडीज के इस स्टार स्पिनर  बॉलर नरेन पर 12.5 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। नरेन के  पिता अपने इस बेटे के क्रिकेटर बनने के बाद भी एक रेस्त्रां के लिए काम करते थे।  स्टार स्पिनर नरेन ने 2013 में भारतीय ट्रेडिशनल वेडिंग स्टाइल में नंदिता कुमार से शादी की थी।

 

करोड़ पति होने के बाद भी नरेद एक साधारण इंसान की तरह एक सीधी सादी जिंदगी जी रहे हैं नरेंन अपनी इसी खासियत की वजह से अपने फैंस के बीच काफी पॉपुलर हैं। बेशुमार दौलत होने के बाद भी नरेंन अपने पिता के बनवाए गए दो कमरे के मकान में ही अपने परिवार के साथ रहते हैं। नरेंन का पूरा नाम सुनील नरेन है जिन्होनें अब तक कुल 82 मैचों में 95 विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। आपको बता दें की सुनील नरेंन कोलकाता नाइटराइडर्स के सबसे बेहतरीन बॉलर हैं। जिनकी धमाकेदार बॉलिंग से ही बललेबाज़ों के पसीने छूट जाते हैं।

 

 

Show More

Related Articles

Back to top button