Hindi

अब ऐसे दिखती है सनी देओल की हीरोइन कभी थी टॉप की सुपरस्टार

आपने सनी देओल का “तारिक पे तारिक तारिक  पे तारिक…” वाला डायलोग तो सुना ही होगा ये डायलोग था फिल्म दामिनी का | और आपको पता है की दामिनी फिल्म  की हीरोइन कौन थी जी हाँ दामिनी फिल्म की हीरोइन थी मीनाक्षी शेषाद्री जो की सनी देओल के साथ घायल जैसे फिल्मो में नजर आई थी आज हम आपको बताने जा रहे हैं

मीनाक्षी शेषाद्री का जन्म 16 नवंबर 1963 को हुआ था उन्होंने साल 1981 में ‘वीकली मिस इंडिया 1981’ का खिताब जीता था।

साल 1995 में ही मीनाक्षी ने अमेरिका में रहने वाले इनवेस्टमेंट बैंकर हरीश मायर से शादी कर ली थी. दोनों एक फिल्मी पार्टी में मिले थे. इश्क हुआ और दोनों ने गुपचुप शादी कर ली.

तमिल परिवार की मीनाक्षी धनबाद के सिंदरी में पैदा हुई, दिल्ली में पली-बढ़ी, मुंबई में काम किया और शादी कर अमेरिका चली गईं. अमेरिका में भी मीनाक्षी ने डांस के शौक को नहीं छोड़ा. बचपन से क्लासिकल डांसर मीनाक्षी ने अमेरिका के टेक्सास में डांस ट्रेनिंग स्कूल खोला लिया.

 

आप की जानकारी के लिए बता दे की  अभिनेत्री मीनाक्षी शेषाद्री ने बॉलीवुड फिल्म पेंटर बाबू से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म की सफलता के बाद उन्हें कई फिल्मों के लिए ऑफर आने शुरू हो गए। जिसके बाद उन्होंने सुभाष घई की फिल्म हीरो में काम किया था जोकि जेकी श्राफ की पहली फिल्म थी इसके अलावा उन्होंने  जुर्म,  घायल, दामिनी जैसे कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया उनकी एक्टिंग के साथ-साथ लोग उनके डांस के भी दीवाने थे

अमिताभ बच्चन के साथ मीनाक्षी ने कई फिल्मे की मगर उनकी सबसे पहली और सुपरहिट फिल्म थी शहंशाह, इसके बाद दोनों ने गंगा जमुना सरस्वती, तूफान और अकेला फिल्में भी साथ-साथ की. अमिताभ के साथ ने मीनाक्षी का करियर चमका दिया. 80 के दशक में श्रीदेवी के स्टारडम को टक्कर देने वाली मीनाक्षी अकेली हीरोइन थी

मगर 1996 में मीनाक्षी ने फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ कर हमेशा के लिए अमेरका में बस गयी इसी आई  साल 1996 में आई फिल्म घातक मीनाक्षी की आखिरी फिल्मी थी.

अब मीनाक्षी के दो बेटे और एक बेटी हैं,बेटी का नाम केंद्र और बेटों का नाम जोश और मैट है, अब मीनाक्षी अपनी शादी शुदा जिंदगी में काफी खुश हैं ।

Show More

Related Articles

Back to top button