Hindi

अपने सपनों के राजकुमार में ये गुण ढूंढ रहीं हैं श्रीदेवी की बेटी जाहन्वी कपूर !!!!

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी जाहन्वी कपूर फिल्मों में आने से पहले किसी ना किसी वजह से मीडिया की सुर्खियां बनी हुई हैं जाहन्वी का नाम बॉलीवुड एक्टर रणवीर कपूर के साथ भी जोड़ा गया तो वहीं सोर्सेस की मानें तो जाहन्वी शाहिद कपूर के भाई साहिल खट्टर के साथ मराठी फिल्म शेराट के हिंदी रिमेक के साथ बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं । लेकिन बॉलीवुड में अपने करियर के साथ ही जाहन्वी अपनी जिंदगी में आने वाले प्रिंस चार्मिंग का भी इंतज़ार है जिसमें जाहन्वी को कौन -कौन  से गुण चाहिए आइए जानते हैं ।

श्रीदेवी और बोनी कपूर की इस प्रिंसेस को अपने मिस्टर राइट में बिलकुल अपने पिता जैसी क्वालिटीस चाहिए जी हां ये बात खुद जाहन्वी की मां श्रीदेवी नें कुछ समय पहले ही एक इंग्लिश न्यूज़ पेपर को दिए गए इंटरव्यू में कही थी ।

जाहन्वी कहती हैं की उनके पिता हमेशा ही उनकी मां का जिस तरीके से ख्याल रखते हैं उन्हें बेहद ही प्यारे सरप्राइज़ देते हैं और उनसे बेहद प्यार करते हैं जाहन्वी को भी अपने होने वाले पति में ये सारी खूबियां चाहिए ।

श्रीदेवी से जब इस इंटरव्यू के दौरान पूछा गया की जाहन्वी अगर बॉलीवुड में आती हैं तो उन्हें कैसा लगेगा इस पर श्री देवी नें एक आम मां की तरह कहा की जाहन्वी के फिल्मों में आने से ज्यादा खुशी उन्हें तब होगी जब जाहन्वी शादी करेंगी इसी के साथ ही उन्होनें ये भी कह दिया की जाहन्वी हमेशा ही अपने दोस्तों का उदाहरण देते हुए कहती हैं की उनके सभी दोस्तों में उनके मां पापा सबसे परफेक्ट कपल लगते हैं जिस तरह से दोनों एक दूसरे के साथ अपने रिश्ते को निभाते हैं उसे देख उन्हें बेहद खुशी मिलती है और वो भी जब शादी करेंगी तो अपने होने वाले पति में भी उन्हें यही गुण चाहिए तभी वो शादी करेंगी ।

 

बहरहाल जाहन्वी फिलहाल शादी के मूड़ में तो नही हैं क्योंकि वो इस वक्त अपना पूरा ध्यान अपने बॉलीवुड करियर पर लगाना चाहती हैं जिसमें उनकी मां और पापा उनका पूरा साथ दे रहे हैं ।

Show More

Related Articles

Back to top button