Hindi

देखें अपने पसंदीदा फिल्मी सितारों की 10 अनदेखी तस्वीरें जो इससे पहले कभी नही देखीं

बॉलीवुड सितारों की रील लाइफ के बारे में तो हम सभी जानते हैं यही वजह है की फैंस हमेशा अपने पसंदीदा कलाकारों के रियल लाइफ के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते हैं वैसे आमतौर पर तो आप अपने फेवरेट स्टार के बारे में काफी कुछ जानते हैं लेकिन आज हम आपको आपके चहेते अभिनेताओं की ऐसी तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं जो इससे पहले आपने यकीनन नही देखी होगी।

1- देखें नन्हें बेबी बॉय ऋतिक की तस्वीर

अपनी मां की गोद में लेटे ऋतिक को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे वो अपनी मम्मी से काफी कुछ कहना चाहते हैं और पापा ऋतिक की जु़बान को समझने की कोशिश कर रहे हैं।

2-बचपन से ही कूल डूड थे रणवीर

रणवीर कपूर की इस तस्वीर को देख आप अंदाजा लगा सकते हैं की रणवीर बच्चन से ही काफी स्टाइलिश और कूल डूड रहे हैं।

3-सगे भाइयों जैसा प्यार था इन दोनों अभिनेताओं के बीच

सलमान खान और संजय दत्त नें एक साथ कई फिल्में कीं रील लाइफ में ही नही रियल लाइफ में भी संजय दत्त सलमान को अपना छोटा भाई मानते हैं।

4- पति धर्मेंद्र के साथ ड्रीम गर्ल का सेल्‍फी टाइम

बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल रह चुकीं हेमा मालिनी और धर्मेंद्र के रिश्ते में आज भी प्यार की वही पुरानी कशक है।

5- यादों में आज भी जिंदा हैं अमरीश पुरी

अभिनेता अमरीश पुरी, जैकी श्रॉफ और ऋतिक रोशन के साथ फिल्म यादें में नज़र आए थे।

6- अमिताभ बच्चन, विनोद  खन्ना और शत्रुघ्‍न सिन्हा एक साथ

कभी करीबी दोस्त हुआ करते थे अमिताभ बच्चन, शत्रुघ्न सिन्हा और विनोद खन्ना

7-जब सिगरेट पीते हुए पकड़े गए अजय देवगन

सिगरेट पीते हुए अजय देवगन की तस्वीर कब किसी नें चुपके से खींच ली अजय को पता ही नही चला

8- इवेंट समारोह में शो गए अक्षय

इस फिल्म समारोह के दौरान बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार इतने थक गए थे की बैठे -बैठे ही सो गए।

9- दशरथ मांझी के साथ  सेल्फी लेने पहुंचे थे सलमान

बिहार के एक गांव में पहाड़ काटकर सड़क बनाने वाले दशरथ माझी से पूरा देश ही नही बलकी सलमान खान भी इतने प्रभावित हुए की उनके साथ तस्वीर खिंचवाने के लिए सलमान काफी उत्साहित दिखे।

 10- जब बिन बाल के घूमते थे सलमान

 

Show More

Related Articles

Back to top button