Hindi

अपने किरदार पर बोले सलमान कहा ऋतिक आमिर अक्षय थे लक्ष्मण विष्ट के किरदार के लिए सबसे बेहतर

सलमान की फिल्म ट्यूबलाइट आखिरकार लंबे इंतज़ार के बाद बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ हो ही गई बॉलीवुड सुल्तान सलमान की इस साल की सबसे पहली सोलो फिल्म है ट्यूबलाइट दर्शकों पर आखिरकार चल ही गया ट्यूबलाइट का जादू फिल्म में सलमान के किरदार को लेकर काफी लंबे समय से मीडिया में चर्चा चल रही थी हालही में यू सी न्यूज़ को दिए गए एक इंटरव्यू के दौरान सलमान से जब उनके किरदार लक्ष्मण बिष्ट के बारे में पूछा गया तो सलमान नें अपने किरदार के बारे में बताते हुए कहा की अगर ये किरदार सलमान की जगह किसी और दिया जाता तो आमिर , ऋतिक या अक्षय इस किरदार के लिए सबसे बेहतर साबित होते ।

दरअसल रिपोर्टर नें सलमान से सवाल पूछा की अगर लक्ष्मण सिंह बिष्ट का किरदार सलमान खान की जगह किसी दूसरे बॉलीवुड सितारे को दिया जाता तो इस रोल के लिए कौन सबसे बेहतर होता जो इसे अच्छी तरह से निभाता इस पर सलमान बिना देर किए फौरन ही बोल पड़े की अगर इस रोल के लिए सलमान की जगह किसी दूसरे बॉलीवुड सितारे को लिया जाता तो उनके हिसाब से उनके  करीबी दोस्त अक्षय, आमिर और ऋतिक इस रोल के लिए सबसे परफेक्ट होते ।

सलमान और अक्षय एक साथ कई बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके हैं और दोनों की ऑन स्क्रीन जोड़ी को दर्शकों के बीच काफी पसंद किया जाता है ऐसे में सलमान इस खास मौके पर अपने इस दोस्त का नामम ना लेते ऐसा कैसे हो सकता था आपको याद होगा की सलमान अपने इस करीबी दोस्त के लिए एक बड़े बज़ट की  फिल्म भी प्रड्यूस करने जा रहे हैं इस बात की जानकारी खुद सलमान अक्षय और करण जौहर नें अपने ट्वीटर अकाउंट पर ट्वीट कर दी थी।

गौरतलब है की सलमान की फिल्म ट्यूबलाइट में सोहेल खान सलमान के छोटे भाई भरत बिष्ट का किरदार निभा रहे हैं दोनों के प्यार और रिश्ते को देख दर्शकों की आंखों से आंशू आना लाज़मी है फिल्म के धमाकेदार ओपनिंग को देखते हुए अंदाज़ा लगाया जा रहा है की फिल्म के पहले दिन की कमाई 30-40 करोड़ के बीच होगी वहीं फिल्म पहले वीकेंड पर बॉक्स ऑफिस पर एक अच्छा रिकॉर्ड बनाने में कामयाब साबित होगी।

Show More

Related Articles

Back to top button