अपनी सौतेली बेटी सारा अली खान के एक्टिंग करियर को लेकर ये क्या बोल गईं करीना जानें
पिछले काफी समय से सैफ अली खान और उनकी पहली पत्नी अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर मीडिया में कई तरह की खबरें आ रहीं हैं पहले सारा अली खान के एक्टिंग करियर को लेकर उनके पिता सैफ अली खान नें मीडिया के सामने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था की वो नही चाहते की सारा फिल्मों में काम करें क्योंकि यहां करियर की कोई गारंटी नही हैं वहीं करना नें भी इस मामले अब एक बयान दिया है ।
सैफ नें सारा के एक्टिंग करियर को लेकर जो बयान दिया था उसके बाद इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बहसबाज़ी हुई हालही में सैफ की दूसरी पत्नी और सारा की सौतेली मां करीना एक बुक लॉंच पर पहुंची जहां उनसे सारा के बॉलीवुड डेब्यू और एक्टिंग करियर को लेकर सवाल किया गया जिस पर करीना नें साफ साफ शब्दों में कह दिया की वो कोई टीचर नही हैं जो सारा को गाइड करेंगी उनके पास और भी बहुत सारे काम हैं।
करीना नें कहा की एक्टिंग सारा के खून में है और वो भी करेंगी अच्छा ही करेंगी लेकिन उनका ये जो बयान वो थोड़ा सा हैरान कर देने वाला जरूर था क्योंकि सारा अपनी सौतेली मां करीना के बेहद करीब हैं और अपनी मां अमृता के मना करने के बाद भी करीना से मिलनें पहुंच जाती हैं।
वैसे ये सवाल भी आप सबके मन में होगा की करीना अपने पति सैफ के साथ इस बार आईफा अवॉर्ड 2017 का हिस्सा क्यों नहीं बनीं तो हम आपको बता दें की करीना अपने नन्हें तैमूर की वजह से इस अवॉर्ड समारोह का हिस्सा नही बनीं।
आपको बता दें की सारा अली खान बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के साथ अपकमिंग हिंदी फिल्म केदारनाथ के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहीं हैं जिसका निर्देशन अभिषेक कपूर कर रहे हैं फिल्म की शूटिंग भी जल्द ही शुरू हो रही है।