Hindi

अपनी गुपचुप शादी और प्रेगनेंसी की खबर पर पहली बार खुलकर बोलीं रिया सेन

बॉलीवुड और बंगाली फिल्मों की मशहूर हॉट एंड ग्लैमरस एक्ट्रेस रिया सेन नें गुपचुप तरीके से बीते महीने 16 अगस्त को बॉयफ्रेंड शिवम के साथ शादी के बंधन में बंध गईं । इस तरीके से गुप चुप तरीके से की गई शादी की वजह की बात करें तो मीडिया के गलियारों में इन दिनों ये खबर तेजी से फैल रही है की रिया शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गईं थीं और उनकी प्रेगनेंसी की खबर को मीडिया से छुपाए रखने के लिए रिया और शिवम नें एक प्राइवेट सेरेमनी के दौरान गुप-चुप तरीके से शादी की है।

मीडिया में इस खबर को फैलता देख रिया नें अपनी चुप्पी तोड़ते हुए बताया की उन्हें पहले से ही अंदाज़ा था की इस तरह उनकी शादी की खबर पता चलने के बाद मीडिया में उनकी प्रेगनेंसी को लेकर कई सवाल उठेंगे और यही कहा जाएगा की उन्होनें इतनी जल्दी इस तरह से शादी की इसकी वजह प्रेगनेंसी ही है । इतना ही नही रिया नें ये भी कहा अगर सभी ऐसा ही सोच रहे हैं तो मै आपको बता दूं की ऐसा बिलकुल नही हैं, वो प्रेगनेंट नही हैं।

बंगाली ब्यूटी रिया सेन और उनके बॉयफ्रेंड शिवम तिवारी की शादी के पहले हल्दी सेरेमनी समेत कुछ खास रश्में कीं गईं । इन खास पलों में रिया की मां मुनमुन सेन और उनकी बहन राइमा सेन भी मौजूद रहीं ।

रिया नें बताया की उन्होनें खुद सोचा नही था की उनकी शादी इस तरह से होगी, शिवम नें एक दोस्त की पार्टी में बातों ही बातों में उन्हें प्रपोज़ कर दिया लेकिन रिया अपनी वेब सीरीज़ और काम की वजह से शादी के मूड़ में नही थीं एक दिन अचानाक से रिया सुबह सो कर उठीं तो आंखों के सामने शिवम खड़े थे शिवम नें रिया से कहा की चलो शादी कर लेते हैं बस फिर क्या था दोनों नें फौरन अपने परिवार और कुछ खास दोस्तों को बताया और शादी कर ली।

Show More

Related Articles

Back to top button