Hindi

अनिता से हंसिका तक छोटे पर्दे की ये पॉपुलर एक्ट्रेस कर चुकी हैं साउथ की कई फिल्मों में काम

बॉलीवुड से आज किसी भी मामले में छोटा पर्दा कुछ कम नही है। यही वजह है की छोटे पर्दे की एक्ट्रेस भी किसी भी मामले में बॉलीवुड अभिनेत्रियों से कम नही हैं टीवी की दुनिया में कई ऐसी अभिनेत्री हैं जिनके अभिनय को देखकर आपको लगता होगा की इन्हें तो फिल्मों में होना चाहिए ये टीवी एक्ट्रेस क्यों हैं लेकिन हम आपको बता दें की स्मॉल स्क्रीन पर काम करने वाली कई ऐसी ऐक्ट्रेस हैं जो बड़े पर्दे पर भी अपने दमदार अभिनय का लोहा मनवा चुकी हैं। अनीता हसनंदानी से लेकर हंसीका मोटवानी तक टीवी की दुनिया के अलावा साउथ की कई फिल्मों में भी बतौर लीड एक्ट्रेस नज़र आ चुकी हैं।

शगुन उर्फ अनिता हस्सनंदानी

स्टार प्लस के सीरियल ये हैं मोहब्बतें की शगुन अका अनीता हसनंदानी टीवी की सबसे खूबसूरत और स्टाइलिश विलेन हैं लेकिन क्या आप जानते हैं की अनीता तेलुगू, मलयालम,कन्नड़ साउथ की इन अलग-अलग भाषाओं की फिल्मों में बतौर लीड एक्ट्रेस काम कर चुकी हैं। अनीता साउथ की जानी मानी एक्ट्रेस में से एक हैं नुव्वू, नेनू,श्रीराम,वीरा कन्नडिगा जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में अनीता काम कर चुकी हैं। साउथ के अलावा अनीता कई बॉलीवुड मूवीज़ मे भी शिरकत कर चुकी हैं।

 गंगा उर्फ अदिति शर्मा

एंड टीवी के शो गंगा में गंगा का किरदार निभाने वाली अदिति के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं की अदिति कई साउथ की फिल्मों भी बेहतरीन अभिनय का परिचय दे चुकी हैं  अदिति गुंडे जल्लु मंडी, ओम शांति जैसी तेलुगू फिल्मों में बतौर लीड एक्ट्रेस काम कर चुकी हैं फिलहाल अदिति किसी नए हिंदी टीवी शो की तलास में हैं।

 नंदिनी  उर्फ माही विज

कलर्स के ऑफ एयर हो चुके शो लागी तुझसे लगन में नकुशा और बालिका बधु में आंनंदी की बेटी नंदनी का किरदार निभाने वाली माही विज की एक्टिंग तो आपने स्माल स्क्रीन पर बखूबी देखी होगी लेकिन क्या आप जानते हैं की माही हिंदी टीवी सीरियल में एक्टिंग के अलावा अपरिचितन जैसी मलयालम फिल्म में भी काम कर चुकी हैं इतना ही नही इसके अलावा भी माही  कई दक्षिण बारतीय फिल्मों अभिनय कर चुकी हैं।

काजल उर्फ सुरवीन चावला

सुरवीन चावला को आपने छोटे पर्दे के शो काजल, कसौटी जिंदगी की, कहीं तो होगा जैसे टीवी शोज़ में देखा  हगा इन पॉपुलर टीवी शोज़ के अलावा सुरवीन कई बॉलीवुड फिल्मों में भी नज़र आ चुकी हैं। आपको बता दें की सुरवीन चावला परमेशा पानवाला, राजू महराजू, पूरिया थिरुपंगल जैसी कन्नड़, तमिल और तेलुगू फिल्मों में नज़र आ चुकी हैं। इतना ही नही सुरवीन कई पंजाबी फिल्मों में शिरकत कर चुकी हैं।

 

लक्ष्मी उर्फ श्रद्धा आर्य

 

मै लक्ष्मी तेरे आंगन की, तुम्हारी पाखी, जैसे कई टीवी शोज़ में नज़र आ चुकीं टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्य के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं की श्रद्धा छोटे पर्दे पर डेब्यू से पहले कलवनीन कधली, गोदावा,डबल डेकर जैसे कई साउथ की फिल्मों में नज़र आ चुकीं हैं।

 

 

 

Show More

Related Articles

Back to top button