अजय देवगन ने ट्वीट कर कहा “भारत या भारतीय नीतियों के खिलाफ किसी भी झूठे प्रोपेगैंडा के चक्कर में न फंसें”
भारत में चल रहे किसान आंदोलन (Farmers Protest) को लेकर देश-दुनिया से रिएक्शन आ रहे हैं. बॉलीवुड गलियारा भी इस मुद्दे को लेकर काफी एक्टिव हैं और अपना पक्ष रख रहा है. बॉलीवुड एक्टर और सिंघम के नाम से मशहूर अजय देवगन (Ajay Devgn) ने भी ट्वीट के जरिए किसान आंदोलन (Farmers Protest) को लेकर अपना पक्ष रखा है. अजय देवगन (Ajay Devgn) ने लिखा है: “भारत या भारतीय नीतियों के खिलाफ किसी भी झूठे प्रोपेगैंडा के चक्कर में न फंसें. इस समय हमें एकजुट होने की जरूरत है. बिना किसी अंदरूनी लड़ाई के…”
https://twitter.com/ajaydevgn/status/1356892548837502977
अब अजय देवगन और अक्षय कुमार ने सरकार के पक्ष को आगे बढ़ाते हुए ट्वीट किए हैं, जिनपर खूब रिएक्शन भी आ रहे हैं.
True. As #India is moving ahead many are trying to apply brakes. #IndiaTogether#IndiaAgainstPropoganda
— Pranav Mahajan (@pranavmahajan) February 3, 2021