News & Gossip

अंबानी की शादी में हवाई चप्पल पहनकर पहुंचीं बंगाल की cm ममता बैनर्जी

12 दिसंबर को मुंबई में ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की शादी हुई. देश के मशहूर उद्योगपति की शादी में बॉलीवुड, राजनीति, उद्योग और खेल जगत के तमाम हाई प्रोफाइल सितारे पहुंचे. एंटीलिया में हुई शादी में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी पहुंचीं. शादी में जहां सभी गेस्ट देसी-विदेशी ब्रांडेड आउटफिट और एक्सेसरीज में थे, वहीं ममता का सादगी भरा अंदाज देखने को मिला.

वे व्हाइट कलर की बेगुनी बॉर्डर धनिया खली साड़ी में नजर आईं. उन्होंने पैरों में फ्लैट चप्पल पहनी थी. बता दें कि ममता को हर इवेंट में ऐसे ही साधारण गेटअप में देखा जाता है. इवेंट बड़ा हो या छोटा, ममता दीदी का फैशन स्टेटमेंट नहीं बदलता. वे अपनी सादगी के लिए ही जानी जाती हैं. देश के सबसे अमीर घराने के जश्न में भी ममता बनर्जी अपनी ट्रेडमार्क कॉटन साड़ी में दिखीं. उनका यही स्टाइल उन्हें हाई प्रोफाइल सेलेब्स की भीड़ में सबसे अलग दर्शा रहा था फोटो वायरल

Show More

Related Articles

Back to top button